हौसलों की उड़ान अभी बाकी है,
ज़िंदगी के इम्तहान अभी बाकी हैं।
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।
मंजिलें उन्हें ही मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।
चलो अब खुद को साबित करना है,
जो खो गया था वो सब वापस करना है।
मत थक, मत रुक, मत हार मान,
अब तो खुद से ही वादा करना है।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू ज़िंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वालों को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहांन होता है।
जहाँ कोशिशों की ऊँचाई होती है,
वहीं सपनों की सच्चाई होती है।
हर रात अंधेरी क्यों न हो,
सुबह हमेशा रोशनाई होती है।
.
.
.
.
.
#🤩10 जुलै अपडेट्स🆕 #🖋शेरो-शायरी #📝कविता / शायरी/ चारोळी #😇ट्रेंडिंग कोट्स ✒️ #🙂Positive Thought