Veer
661 views • 5 months ago
#⛈️कई राज्यों में आंधी-तूफान, बारिश का अलर्ट🍃 शुक्रवार तड़के सुबह दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है। पहले जमकर धूल भरी आंधी चली और फिर जमकर बारिश होनी लगी। बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव देखने को मिल रहा है, साथ ही आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं। जिसके कारण यातायात भी बाधित हुआ है। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट जारी किया, 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ भयंकर तूफान की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने लोगों से तूफान के दौरान घर के अंदर रहने, खिड़कियां बंद रखने और यात्रा से बचने की सलाह दी है। पालम स्टेशन ने 74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं दर्ज की हैं।
#RainAlert #IMDWeatherAlert #DelhiNCRWeather #RedAlert #📢30 अप्रैल के अपडेट 🗞️
9 likes
11 shares