Top News.in
3K views • 4 months ago
#🚂डीजल से भरी मालगाड़ी में भीषण आग, Video📽️ Video: तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची लपटें दिखाई दीं
जान-माल का नुकसान नहीं
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस घटना में किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग की सूचना मिलते ही स्टाफ हरकत में आ गया। फायर विभाग और रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी दमकल कर्मी आग पर काबू नहीं पा सके हैं। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
आग का वीडियो वायरल
अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की बोगियों में डीजल भरा था। ऐसे में आग लगते ही डीजल भी जलने लगा, जिससे आग बुझाना काफी मुश्किल हो गया। यह आग एक-एक करके लगातार 4 बोगियों तक फैल गई। ट्रेन में भरा डीजल धूं-धूं कर चलने लगा।
मनाली से तिरुपति जा रही थी ट्रेन
बता दें कि यह ट्रेन मनाली से तिरुपति जा रही थी। रास्ते में तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास ही ट्रेन में आग लग गई। प्रशासन ने आसपास मौजूद लोगों को स्टेशन खाली करने का निर्देश दे दिया। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🗞️13 जुलाई के अपडेट 🔴
10 likes
17 shares

