Top News.in
ShareChat
click to see wallet page
@finest_topnews_
finest_topnews_
Top News.in
@finest_topnews_
जानें दिन भर की टॉप खबर टॉप न्यूज़ के साथ।
#👼नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां 😮 गौरतलब है कि 23 नवंबर की रात मुस्कान को तेज पेट दर्द हुआ, जिसके बाद जेल के डॉक्टरों ने जांच की और अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया. RLM मेडिकल कॉलेज के गायनी वार्ड में उसे भर्ती किया गया, जहां लगभग ढाई किलो वजन की बच्ची का जन्म हुआ. 5 डॉक्टरों की टीम ने पूरी प्रक्रिया संभाली. किसके पास रहेगी राधा? मुस्कान की इच्छा एक बेटे की थी और वह ‘कृष्ण’ जैसा पुत्र चाहती थी, लेकिन उसने बेटी को जन्म हुआ.आपको बता दें कि जब पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार किया था, तब वह लगभग डेढ़ महीने की गर्भवती थी. अब बड़ा सवाल यह है कि यह बच्ची किसकी है?जेल नियमों के अनुसार, मुस्कान अपनी नवजात बेटी राधा को सिर्फ 6 वर्ष की आयु तक अपने साथ जेल में रख सकती है. यदि अदालत से मुस्कान को छह साल से अधिक की सजा होती है, तो बच्ची की परवरिश किसके पास होगी. यह फिलहाल बड़ा सवाल बना हुआ है. परिवार ने फिर उठाई DNA जांच की मांग उधर, सौरभ के बड़े भाई राहुल रस्तोगी का कहना है कि वे बच्ची का DNA टेस्ट कराएंगे. यदि यह साबित होता है कि बच्ची सौरभ की है, तो परिवार उसे अपनाने के लिए तैयार है. राहुल ने यह भी आशंका जताई कि यदि बच्ची सौरभ की हुई और वह मुस्कान के पास रही, तो मुस्कान उसे नुकसान पहुंचा सकती है. फिलहाल राधा पूरी तरह स्वस्थ है और मदर फीड कर रही है. मुस्कान भी ठीक है और लगातार बच्ची को गोद में लिए दुलार कर रही है. बेटे की इच्छा पूरी न होने के बावजूद वह बेटी के जन्म को लेकर काफी खुश नजर आ रही है. #📢25 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
👼नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां 😮 - chat జగా TOP NEWS मेरठ के चर्चित नीले ड्रम केस की आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने जेल में बेटी को जन्म दिया है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह बच्ची मां के साथ कितने समय तक रह पाएगी. जेल नियमों के अनुसार आरोपी मां अपने नवजात को सिर्फ ६ साल की उम्र तक ही साथ रख सकती है, जिसके बाद बच्ची की कस्टडी पर बड़ा फैसला होना तय है. chat జగా TOP NEWS मेरठ के चर्चित नीले ड्रम केस की आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने जेल में बेटी को जन्म दिया है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह बच्ची मां के साथ कितने समय तक रह पाएगी. जेल नियमों के अनुसार आरोपी मां अपने नवजात को सिर्फ ६ साल की उम्र तक ही साथ रख सकती है, जिसके बाद बच्ची की कस्टडी पर बड़ा फैसला होना तय है. - ShareChat
#🏆महिला कबड्डी WC: भारत की खिताबी जीत 🔥 हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने भारत को महिला कबड्डी विश्व कप की विजेता बनाने में अहम योगदान दिया। हिमाचल की पांच बेटियों ने कमाल किया। इसमें से तीन बेटियां सिरमौर जिले के शिलाई से हैं। जैसे ही भारत ने चीन ताइपे को 35-28 से हराया सिरमौर समेत पूरी प्रदेश के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई। टीम की कप्तान और उपकप्तान भी हिमाचल से हैं। कप्तान रितु नेगी के शिलाई के धकोली गांव में जीत की खबर मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई। रितू के पिता भवान सिंह, पुष्पा राणा के पिता जयपाल राणा और साक्षी शर्मा के पिता राजेश शर्मा ने जीत पर खुशी व्यक्त की। बेटियों के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कई वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी। हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव कुलदीप राणा ने कहा कि हिमाचल की बेटियों का प्रदर्शन बेहद गर्व का विषय है। हिमाचल की बेटियों ने किया कमाल शिलाई की बेटियों टीम की कप्तान रितु नेगी, उपकप्तान पुष्पा राणा और साक्षी शर्मा ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। रितु नेगी ने पूरे टूर्नामेंट में नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए टीम को एक भी मैच हारने नहीं दिया। वहीं पुष्पा राणा ने शानदार खेल से हर निर्णायक क्षण में टीम को मजबूती दी। साक्षी शर्मा ने भी बेहतरीन खेल दिखाया, जिससे टीम की जीत पक्की हो गई। खिलाड़ियों का भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। चंबा की चंपा ठाकुर के घर डीजे पर देर रात तक नाचे लोग चुराह (चंबा)। कबड्डी विश्वकप जीतने वाली टीम में शामिल चुराह के बघेईगढ़ गांव की चंपा ठाकुर के घर लोगों ने उनके माता-पिता को हार पहनाए। चंपा के घर में जीत का जश्न मनाया गया। लोगों ने घर आकर माता-पिता को बधाई दी। देर रात तक लोग डीजे के धुनों पर थिरकते रहे। पिता रमेश ठाकुर ने बताया कि उन्हें चंपा पर गर्व है। भावना ने दम दिखाकर दिलाई जीत उपमंडल पंडोह के पिपलागलू गांव की भावना ठाकुर ने महिला विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश के ढाका में हुए फाइनल में भावना के शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। भारतीय टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर जीत दर्ज की। जिला कबड्डी संगठन के सचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने बताया कि भावना ने फाइनल में बेहतरीन रक्षात्मक रणनीति और मजबूत खेल कौशल से भारतीय टीम की विजय में अहम योगदान दिया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान श्यामलाल ठाकुर ने घोषणा की कि भावना ठाकुर के मंडी पहुंचने पर उनका स्वागत किया जाएगा। #📢25 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🏆महिला कबड्डी WC: भारत की खिताबी जीत 🔥 - arechat TOP NEWS Hp ढाकाः भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को चीनी ताइपै को ३५-२८ से विश्व कप खिताब हराकर लगातार दूसरा जीत लिया. भारत ११ देशों के टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहा. arechat TOP NEWS Hp ढाकाः भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को चीनी ताइपै को ३५-२८ से विश्व कप खिताब हराकर लगातार दूसरा जीत लिया. भारत ११ देशों के टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहा. - ShareChat
#🛕अयोध्या: PM मोदी करेंगे ध्वजारोहण 🚩 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराएंगे. पीएम मोदी इसके लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी दिल्ली से अयोध्या से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये साकेत महाविद्यालय पहुंचे. पीएम मोदी साकेत महाविद्यालय से सड़क मार्ग से रोड शो की शक्ल में राम मंदिर के लिए निकले हैं. पीएम मोदी का यह दौरा आध्यात्मिक रूप से भी बेहद खास है, क्योंकि वे मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करेंगे और दोपहर 12 बजे मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. यह ध्वजारोहण मंदिर निर्माण की पूर्णता और एक बड़े सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक माना जा रहा है. दोपहर के ठीक 12 बजे पीएम मोदी रामलला मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. सुरक्षा बेहद कड़ी रहेगी और मंदिर परिसर में प्रवेश सिर्फ क्यूआर कोड आमंत्रित मेहमानों को ही मिलेगा. आम जनता के प्रवेश पर रोक रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. वह विवाह पंचमी के मौके पर राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराएंगे. पीएम मोदी अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये साकेत महाविद्यालय पहुंचे. पीएम मोदी का रोड शो थोड़ी देर में शुरू होगा. पीएम का रोड शो एक किलोमीटर का होगा. इस दौरान 12 जगह स्वागत का कार्यक्रम है. इनमें से सात जगह सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं. अयोध्या के राम मंदिर में धर्म ध्वज का आरोहण होना है. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के लिए राम जन्मभूमि केस में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का यह दिव्य संदेश पूरे भारतवर्ष में अदम्य आध्यात्मिक आत्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है. करोड़ों रामभक्तों की आस्था, तपस्या और प्रतीक्षा आज एक नए शिखर पर प्रतिष्ठित होने जा रही है. राष्ट्र आज राममय है, धर्ममय है. #📢25 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🛕अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण🚩 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🛕अयोध्या: PM मोदी करेंगे ध्वजारोहण 🚩 - ियीयम harechat TOP NEWS [EETTETTIEIIEIEIITRD বেরসে পানান ধ্র अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण LIVE: अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी , शुरू हुआ रोड शो, ११:५८ पर होगा ध्वजारोहण ियीयम harechat TOP NEWS [EETTETTIEIIEIEIITRD বেরসে পানান ধ্র अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण LIVE: अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी , शुरू हुआ रोड शो, ११:५८ पर होगा ध्वजारोहण - ShareChat
#😢दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन 😱 बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. धर्मेंद्र 89 साल के थे. ही-मैन के नाम से मशहूर एक्टर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. ध्रमेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वो कुछ दिन मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट भी थे. फिर उन्हें घर ले जाया गया था. घर से ही धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट चल रहा था. IANS की खबर के मुताबिक, धर्मेंद्र का निधन हो गया है. धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट पर होगा. धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था. सांस लेने में हो रही थी परेशानी धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर, 2025 को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया था. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. 10 नवंबर उनकी तबीयत गंभीर हो गई. उनका पूरा परिवार उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचा. हेमा मालिनी, सनी देओल, ईशा देओल, करण देओल और राजवीर देओल, अभय देओल सभी हॉस्पिटल पहुंचे थे. धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे ये एक्टर्स वहीं सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा, अमीषा पटेल भी धर्मेंद्र से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे. धर्मेंद्र का 65 साल का लंबा करियर उन्होंने 1960 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वो "दिल भी तेरा हम भी तेरे" में दिखे थे. इसके बाद वो 1961 की फिल्म "बॉय फ्रेंड" में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए. धर्मेंद्र 65 साल एक्टिंग में एक्टिव रहे. उन्होंने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. उन्होंने शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) यादों की बारात (1973) जैसी फिल्में की हैं. चर्चा में रहा था धर्मेंद्र का किस 2023 में आई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में उनके कैरेक्टर की काफी चर्चा रही. उन्होंने इस फिल्म में शबाना आजमी को किस किया था, जो कि खबरों में रहा था. इसके अलावा वो तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए. ये फिल्म 2024 को रिलीज हुई. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे थे. उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी. वो फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार अदा करने वाले हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां कीं. पहली शादी उनकी प्रकाश कौर से हुई थी. इस शादी से उन्हें चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हैं. वहीं दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ हुई. प्रकाश ने धर्मेंद्र को तलाक नहीं दिया था, तो धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर दूसरी शादी की थी. हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं. #📢24 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😢दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन 😱 - दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे echat #itiಗೈ$ TOP NEWS ٦٤٦ W ८९ साल की उम्र में अभिनेता धर्मेंद्र का निधन भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।। 11 दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे echat #itiಗೈ$ TOP NEWS ٦٤٦ W ८९ साल की उम्र में अभिनेता धर्मेंद्र का निधन भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।। 11 - ShareChat
#🛕अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण🚩 विवाह पंचमी पर होगा अयोध्या में ध्वजारोहण, जानें क्या रहेगा ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त #📢24 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #ayodhya
🛕अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण🚩 - ध्वजारोहण विवाह पंचमी पर होगा भव्य कार्यक्रम, जानिए मुहूर्त chat TOP NEWS फिर इतिहास रचेगा अयोध्या २५ नवंबर २०२५ विवाह पंचमी पर राम मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराया जाएगा। एक अनुष्ठान नहीं त्रेता युग की पुनर्स्मृति। ध्वजः सिर्फ प्रतीक नहीों , ऊर्जा का केंद्र शास्त्रों में ध्वज को दैवीय शक्तियों का संवाहक माना गया है। सबसे शुभ समयः अभिजीत मुर्हूर्त ध्वजारोहण का समयः 12.00 DM 12:30 PM यही मुहूर्त राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में भी चुना गया था। अभिजीत मुर्हूर्त क्यों शक्तिशाली? यह सूर्य ऊर्जा से सीधा जुड़ा दिन का सर्वोच्च शुभ काल माना जाता है। हर मंगल कार्य का श्रेष्ठ समय। ध्वजारोहण विवाह पंचमी पर होगा भव्य कार्यक्रम, जानिए मुहूर्त chat TOP NEWS फिर इतिहास रचेगा अयोध्या २५ नवंबर २०२५ विवाह पंचमी पर राम मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराया जाएगा। एक अनुष्ठान नहीं त्रेता युग की पुनर्स्मृति। ध्वजः सिर्फ प्रतीक नहीों , ऊर्जा का केंद्र शास्त्रों में ध्वज को दैवीय शक्तियों का संवाहक माना गया है। सबसे शुभ समयः अभिजीत मुर्हूर्त ध्वजारोहण का समयः 12.00 DM 12:30 PM यही मुहूर्त राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में भी चुना गया था। अभिजीत मुर्हूर्त क्यों शक्तिशाली? यह सूर्य ऊर्जा से सीधा जुड़ा दिन का सर्वोच्च शुभ काल माना जाता है। हर मंगल कार्य का श्रेष्ठ समय। - ShareChat
#😮FC मुख्यालय पर बड़ा हमला, गूंजा इलाका💣 पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार सुबह अर्धसैनिक बल (FC) के मुख्यालय पर कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही फायरिंग की आवाज आई, पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंच गए और इलाके को घेर लिया. वहीं, पेशावर के कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उन्होंने FC मुख्यालय की तरफ से बम धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी है. फिलहाल सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच चल रही है. जियो टीवी के मुताबिक, पेशावर में फेडरल कॉन्स्टेबलरी (FC) मुख्यालय पर सोमवार सुबह 8:10 बजे हमला हुआ. घटना के बाद सुनहरी मस्जिद रोड को बंद कर दिया गया और पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार हमले में दो धमाके हुए और हमलावरों ने गोलियां चलाकर अफरातफरी मचाई. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को तुरंत कोर्डन ऑफ कर दिया. हमले में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि मुख्यालय के गेट पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया और उसके बाद गोलीबारी शुरू हुई. सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने इस घटना का दावा किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के पेशावर में फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) मुख्यालय पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब इलाके में दो जोरदार धमाके हुए. इंटरनेट पर वायरल कई वीडियो में लगातार गोलीबारी की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. #📢24 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😮FC मुख्यालय पर बड़ा हमला, गूंजा इलाका💣 - chat TOP NEWS पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को अर्धसैनिक बल (FC) मुख्यालय पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. बम धमाके के बाद 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 3 आतंकी मारे गए हैं. chat TOP NEWS पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को अर्धसैनिक बल (FC) मुख्यालय पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. बम धमाके के बाद 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 3 आतंकी मारे गए हैं. - ShareChat
#📢24 नवंबर के अपडेट 🗞️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात की और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन चर्चा की. #🆕 ताजा अपडेट #🗞️G20 समिट में PM मोदी शामिल📰 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
📢24 नवंबर के अपडेट 🗞️ - chat 4 TOP NEWS G ೨ ५२० समिट में फिर मिले पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी chat 4 TOP NEWS G ೨ ५२० समिट में फिर मिले पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी - ShareChat
#😮क्रिकेटर स्मृति की टली शादी, पिता भर्ती🗞️ स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी फिलहाल टल गई है, जहां पहले ये कपल आज यानि 23 नवंबर को सात फेरे लेने वाला था वहीं ख़बर है कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत ख़राब होने की वजह से शादी आज नहीं होगी. शादी की अगली तारीख़ भी फिलहाल साफ नहीं है. #📢23 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
😮क्रिकेटर स्मृति की टली शादी, पिता भर्ती🗞️ - chat TOP NEWS आज नहीं होगी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी chat TOP NEWS आज नहीं होगी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी - ShareChat
#🏏ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान🗞️ साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल करेंगे. दरअसल, कप्तान शुभमन गिल नेक इंजरी के चलते सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते कप्तानी की जिम्मेदारी राहुल को मिली है. #📢23 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🏏 क्रिकेट अपडेट 🏆 #🏆भारत vs दक्षिण अफ्रीका🔥
🏏ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान🗞️ - echqt TOP NEWS Illo द. अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़़ में कप्तानी करेंगे के. एल॰ राहुल echqt TOP NEWS Illo द. अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़़ में कप्तानी करेंगे के. एल॰ राहुल - ShareChat
#🔯वास्तु दोष उपाय #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯 #🔯ज्योतिष #ज्योतिष-वास्तु टिप्स 🔱 ## 🏡वास्तुशास्त्र टिप्स 🏕 घर में कभी खुली न रखें ये 4 चीजें, सुख-समृद्धि को लग जाएगा ग्रहण
🔯वास्तु दोष उपाय - ShareChat
00:21