🗞️13 सितंबर के अपडेट🔴
595 Posts • 1M views
सेना के काफिले पर किया बड़ा हमला, बस के उड़ाए चिथड़े; 12 जवानों की मौतपाकिस्तान में एक बार फिर तहरीक-ए-तालिबान यानी TTP ने बड़ा हमला किया है। बताया जा रहा है कि टीटीपी ने घात लगाकर सेना के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें 12 जवानों की मौत हो गई। आपको बता दें कि इस दौरान हमलावर हथियार लूटकर भी ले गए। इसके बाद तहरीक-ए-तालिबान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी भी ले ली। बताया जा रहा है कि यह हमला हाल के महीनों में हुए सबसे बड़े हमलों में से एक था।#😲बड़ा हमला, 12 जवानों की मौत🙏 #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🗞️13 सितंबर के अपडेट🔴 #🔴 क्राइम अपडेट
39 likes
1 comment 42 shares
#🗞️13 सितंबर के अपडेट🔴 #📹 वायरल वीडियो #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🤩पॉजिटिव स्टोरी✌ #👌 आत्मविश्वास Pihu Last Birthday In ICU: कहते हैं हिम्मत और जिंदादिली सबसे बड़ी ताकत होती है। जालोर जिले के पाचनवा गांव की बेटी प्रियंका कुंवर उर्फ पीहू ने यह साबित कर दिया। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझते हुए भी उसने कभी हार नहीं मानी और चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनाए रखी। महज 27 साल की उम्र में पीहू ने दुनिया को अलविदा कहा, लेकिन अपनी जिंदादिली की मिसाल देकर हर किसी की आंखें नम कर गई। इलाज के दौरान उदयपुर के एक निजी अस्पताल में जब डॉक्टरों ने परिवार को पीहू की गंभीर स्थिति के बारे में बताया, तो परिजन टूट गए। लेकिन पीहू ने सभी को चौंकाते हुए मुस्कुराकर कहा.. कि पापा मैं आखिरी बार केक काटना चाहती हूं।, परिवार ने उनकी यह प्यारी इच्छा पूरी की। आईसीयू को सजाया गया, केक लाया गया और पीहू ने मुस्कुराते हुए उसे काटा। यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया।
1401 likes
29 comments 678 shares