
❥❃฿ℛ𝒶𝒿𝓀𝓊𝓂𝒶𝓇ℳ𝒶𝒽𝒶𝓊𝓇❥❃$
@2432976876
देश विदेश की हर बड़ी खबर के लिए हमें फॉलो करें
#🪙नोबेल पुरस्कार 2025🥇 #📢6 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट
#😮दुर्गा विसर्जन में दर्दनाक हादसा, 11 झुलसे🔥 #📢6 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तरीखों की घोषणा
पहला चरण: 6 नवंबर दूसरा चरण: 11 नवंबर नतीजे: 14 नवंबरखत्म हुआ इंतजार... बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मतदान दो चरणों में होंगे - 6 नवंबर और 11 नवंबर को। वहीं, 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 7 राज्यों की 8 सीटों पर उपचुनाव भी होंगे। इनमें जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर, राजस्थान की 1 सीट पर, पंजाब की 1 सीट पर, मिजोरम की 1 सीट पर, ओडिशा की 1 सीट पर, झारखंड की 1 सीट पर और तेलंगाना की 1 सीट पर उपचुनाव होंगे।#📢बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान🗳️ #📢6 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🆕 ताजा अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #📰 बिहार अपडेट
अचानक बंगाल-बिहार से नेपाल तक तबाही वाली बारिश क्यों हुई? खासकर फसलों के लिए ज्यादा नुकसानदेह ये बारिशअचानक आई भारी बारिश ने बंगाल, बिहार से लेकर नेपाल तक तबाही मचा दी. 4 अक्टूबर की शाम से 5 अक्टूबर की सुबह तक लगातार बारिश ने उत्तर बंगाल में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी. लैंडस्लाइड्स से 17 लोग मारे गए, सिक्किम लगभग कटा हुआ है. नेपाल में 47 से ज्यादा मौतें हुईं. बिहार के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ का खतरा है. यह बारिश खासकर फसलों के लिए घातक साबित हो रही है, क्योंकि धान जैसी खरीफ फसलें कटाई के चरण में हैं.#⛈️बंगाल-बिहार-नेपाल में इतनी बारिश क्यों? #📢6 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #⛈मौसम अपडेट📰 #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट
SC में वकील ने की CJI की तरफ जूता उछालने की कोशिश, लगाए सनातन का अपमान न सहने के नारेचीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई के सामने कोर्ट में आज एक वकील ने हंगामा करने की कोशिश की. आरोप है कि वकील ने CJI की तरफ जूता फेंकने का प्रयास भी किया. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी वकील को हिरासत में ले लिया. इस बीच, पूरे घटनाक्रम के दौरान जस्टिस गवई शांत बने रहे और कोर्ट में सुनवाई यथावत जारी रही. उन्होंने कहा कि इन चीजों से "मुझे फर्क नहीं पड़ता."#🧑⚖️SC: वकील ने जज पर किया हमला, हड़कंप😮 #🆕 ताजा अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट #📢6 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
सनातन का अपमान नहीं सहेंगे...', सुप्रीम कोर्ट के अंदर चीफ जस्टिस गवई पर जूता फेंकने की कोशिश
हिरासत में वकीलसुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश बी. आर.
गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले एक वकील को तुरंत सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया. मैनशनिंग के दौरान वह अचानक डॉयस की ओर बढ़ा और जूता हाथ में उठा लिया. बाहर ले जाते समय उसने नारा लगाया कि सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ऐसी घटनाओं से वे विचलित नहीं होते.#🧑⚖️SC: वकील ने जज पर किया हमला, हड़कंप😮 #📢6 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट
दवा कंपनी का सच तलाशने तमिलनाडु जाएगा विशेष जांच दल, 16 बच्चों की मौत; लगातार बढ़ रहा आंकड़ामध्यप्रदेश में कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ़’ पीने से 16 बच्चों की मौत के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 12 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। मामले में डॉ. प्रवीन सोनी को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि प्रवीण ने ही ज्यादातर बच्चों को ये कफ सिरप लिखा था। साथ ही कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।#😮कफ सिरप का कहर जारी, 16 मौतें, कई गंभीर🏥 #📢6 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
#😮अस्पताल में लगी आग, 7 मरीजों की मौत🏥 #📢6 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आग, 8 मरीजों की मौतः ट्रॉमा सेंटर के ICU में देर रात हुआ हादसा, शॉर्ट सर्किट होने की आशंका#😮अस्पताल में लगी आग, 7 मरीजों की मौत🏥 #📢6 अक्टूबर के अपडेट 📰 #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट