Jay Ahir
782 views • 6 days ago
#😔 સેડ રોમાન્ટિક સ્ટેટ્સ #😇 તારી યાદો #😍 ઈમોશનલ સ્ટેટ્સ 😊 #👩🏼🤝👩🏼 રિલેશનશીપ કોટ્સ 📝 #apni fling
तुम कहते हो —
"ख़्वाहिशें कभी पूरी नहीं होतीं,
इन्हीं से तो ज़िंदगी चलती है..."
और मैं तकरार में कह देती हूँ —
"तो क्या चाहने वाले हमेशा अधूरे रह जाएँ?"
तुम मुस्कुराकर चुप हो जाते हो,
और मेरी खामोशी फिर रूठ जाती है।
कभी सोचती हूँ —
अगर वो एक ख़्वाहिश पूरी हो जाए,
तो शायद मैं तुमसे लड़ ही न पाऊँ,
न तुम्हें ताने दे पाऊँ,
न वो नोंकझोंक रहेगी,
जो हमें रोज़ थोड़ा-थोड़ा पास लाती है।
शायद इसी लिए,
हम दोनों मिलकर अधूरी छोड़ देते हैं,
कुछ सपने, कुछ बातें,
और… एक-दूसरे को।
A...Dost
11 likes
16 shares