❥❃฿ℛ𝒶𝒿𝓀𝓊𝓂𝒶𝓇ℳ𝒶𝒽𝒶𝓊𝓇❥❃$
6K views • 7 days ago
वीर हनुमान' एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की आग में झुलसकर मौतटेलीविजन की दुनिया में कई बार नन्हे-मुन्ने कलाकार
अपनी मासूमियत और जबरदस्त अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। ऐसे ही एक प्रतिभाशाली बाल कलाकार थे 10 साल के वीर शर्मा, जिन्हें पौराणिक धारावाहिक 'वीर हनुमान' में लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए खास पहचान मिली। लेकिन हाल ही में एक दुखद घटना ने न केवल उनके परिवार को बल्कि उनके चाहने वालों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। वीर शर्मा इस दुनिया में नहीं रहे। दुखद हादसे ने उनकी और उनके भाई की जान ले ली है।
राजस्थान के कोटा जिले के अनंतपुरा क्षेत्र में स्थित दीप श्री बहुमंजिला इमारत में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर 10 वर्षीय वीर शर्मा और उनके 15 वर्षीय बड़े भाई शौर्य शर्मा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग चौथी मंजिल पर लगी थी, जहां दोनों बच्चे उस वक्त अकेले थे। पुलिस के अनुसार घने धुएं के कारण दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हुई। पड़ोसियों ने जब फ्लैट से धुआं निकलता देखा तो तुरंत मदद के लिए पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।#😢फेमस एक्टर की आग लगने से मौत 😲 #🗞️29 सितंबर के अपडेट 🔴 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🌟TV स्टार्स
24 likes
26 shares