#GodMorningThursday
#AnnapurnaMuhim_बनी_वरदान
कबीरा, जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये।
ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये ।।
कबीर साहेब जी कहते हैं कि जब हम इस संसार में आते हैं, तो सभी लोग हँसते हैं, लेकिन हम रोते हैं। हमें ऐसे कार्य करने चाहिए कि जब हम मरें, तो लोग हमारे लिए रोएं और हम संतोष के साथ इस दुनिया से विदा लें। इस दोहे का तात्पर्य है कि हमें ऐसे कर्म करने चाहिए, जिनसे हमारा जीवन सार्थक बने और मृत्यु के समय हमें कोई पछतावा न हो।
Sa News YtChannel #whatsaap status