🎂पीएम मोदी बर्थडे स्पेशल 🙏
710 Posts • 4M views
* KISHORE OBEROI *
626 views 2 months ago
🙏नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के छोटे से कस्बे वडनगर में हुआ। उनके पिता का नाम दामोदरदास मुलचंद मोदी था, जो रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे, और माता का नाम हीराबेन मोदी था। नरेंद्र मोदी कुल छह भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर हैं। उनके भाई-बहनों में अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी, सोमाबेन मोदी और वसंतिबेन मोदी शामिल हैं। बचपन और शिक्षा:मोदी का बचपन अत्यंत साधारण रहा। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य से भी कम थी, इसलिए उन्होंने बचपन से ही पिता की चाय की दुकान पर हाथ बंटाया। शिक्षा उन्होंने वडनगर से ही प्राप्त की और वहीं से हायर सेकेंडरी पूरी की। पढ़ाई के दौरान उनकी रुचि वाद-विवाद, लेखन और रंगमंच जैसी गतिविधियों में रही। विवाह:किशोरावस्था में ही उनकी शादी जशोदाबेन चिमनलाल मोदी से हुई थी। हालांकि, विवाह के कुछ समय बाद ही नरेंद्र मोदी सार्वजनिक जीवन और संगठनात्मक कार्यों में व्यस्त हो गए। लंबे समय तक उन्होंने निजी जीवन को राजनीतिक जीवन से अलग रखा और 2014 में चुनाव नामांकन के समय विवाह की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार की। राजनीतिक जीवन की शुरुआत:नरेंद्र मोदी ने युवावस्था में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़कर सामाजिक कार्य और संगठनात्मक जिम्मेदारियों को निभाना शुरू किया। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े और पार्टी के संगठन को मज़बूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। गुजरात के मुख्यमंत्री:साल 2001 में नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद उन्होंने लगातार 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और राज्य के विकास मॉडल को देशभर में चर्चित बनाया। भारत के प्रधानमंत्री:मई 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने। 2019 में दूसरी बार और 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। आज वे भारत के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं। परिवार की वर्तमान स्थिति: पिता दामोदरदास मोदी का पहले ही निधन हो चुका था। माता हीराबेन मोदी का निधन 2022 में हुआ। भाई-बहन अधिकतर निजी जीवन जीते हैं और सार्वजनिक रूप से कम दिखाई देते हैं। निष्कर्ष:🙏नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष, समर्पण और राष्ट्र सेवा का प्रतीक है। एक छोटे कस्बे से निकलकर चाय बेचने वाले बच्चे का देश का प्रधानमंत्री बनना उनकी मेहनत, लगन और जनता से गहरे जुड़ाव की कहानी है। #narendramodi #pmmodiji #primeminister #leaderofindia #manpower #kishoreoberoi #pmoindia #indiapride #namoforeverbharat #news #trending #trendingnow #🫂मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं🤝 #🎂पीएम मोदी बर्थडे स्पेशल 🙏 #शेयरचैट स्पेशल showapp1 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🇮🇳 देशभक्ति
15 likes
15 shares
#SKCREATIVE2018 - Subscrib करे
827 views 2 months ago
बिहार चुनाव 🗳️ चुनाव । 🪷 फिर एकबार मोदी सरकार 🚩🌷💪🫵🤝🗳️🤟 https://www.instagram.com/skcreative2018 हमे 👆 Instagram फोल्लो करे #🎂पीएम मोदी बर्थडे स्पेशल 🙏 #🎂PM નરેન્દ્ર મોદી બર્થડે સ્પેશિયલ🤩 #📢 ताजा खबर 📰 #🔍 જાણવા જેવું #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
9 likes
22 shares