#😮खतरनाक हुआ मां का दूध, मिले 40 केस🤱 #🆕 ताजा अपडेट #📢23 नवंबर के अपडेट 🗞️ #📰 बिहार अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥
बिहार में मां के दूध में मिला यूरेनियम, 6 जिलों में मिले 40 केस... नवजातों पर मंडराया कैंसर का खतरा
नेचर जर्नल में प्रकाशित एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि बिहार की 40 स्तनपान कराने वाली महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क में यूरेनियम का अत्यधिक उच्च स्तर पाया गया है. महावीर कैंसर संस्थान, एम्स दिल्ली और अन्य संस्थानों की संयुक्त टीम द्वारा किए गए इस शोध में भोजपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार और नालंदा की महिलाओं के नमूनों में U-238 मिला, जिसमें खगड़िया और कटिहार में स्तर सबसे अधिक थे.