📢13 नवंबर के अपडेट 🗞️
395 Posts • 2M views
#😡गुस्से से आगबबूला हुए सन्नी देओल 😲 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #📢13 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने परिवार के घर के बाहर खड़े पत्रकारों को खरी-खोटी सुनाई है। सनी के गुस्से का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि सनी अपने पिता से मिलने गए थे, और रास्ते में उन्होंने देखा कि बाहर कुछ लोग खड़े हैं, जो परिवार की हर झलक कैद करने के लिए तैयार हैं। अपना आपा खोते हुए, सनी एक पल के लिए रुके, उन पर चिल्लाए और कहा- "आप लोगों को शर्म आनी चाहिए, आपके घर में मां-बाप हैं, आपके बच्चे हैं और आप लोग वीडियो बनाकर जा रहे हो शर्म नहीं आ रही।" इस दौरान भले ही वह गुस्से में थे लेकिन उन्होंने तब भी हाथ जोड़े हुए थे। पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र की सेहत चिंताजनक बताई जा रही है और इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
162 likes
105 shares
दिल्ली ब्लास्ट 4 गाड़ियों से ब्लास्ट की साज़िश थी , डॉ उमर _डॉ मुजम्मिन की डायरी #🚨दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा में हमले का ज़िक्र , कार में मौजूद उमर का DNA मैच #📢13 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #📹 ट्रेंडिंग वीडियो
62 likes
51 shares