#🗞️20 अगस्त के अपडेट 🔴 भिलाई की सड़कों पर रोमांस का स्टंट! बुलेट पर कपल का फिल्मी अंदाज़, वीडियो वायरल दुर्ग। भिलाई टाउनशिप में एक बार फिर सड़कों पर अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। सेक्टर-10 की सड़क पर एक युवक और युवती फिल्मी अंदाज़ में बुलेट पर स्टंट करते नजर आए। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बुलेट (नंबर CG 07-CO 7820) चला रहा है, जबकि युवती बाइक के पेट्रोल टैंक पर बैठी हुई है। इस दौरान दोनों खुलेआम रोमांस करते नजर आते हैं। यह नजारा देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही लोगों ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस तरह की हरकतें सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए खतरा बन सकती हैं। स्थानीय लोग चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे और जुर्माना लगाने के साथ-साथ युवाओं को सबक सिखाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोगों ने इसे "फिल्मी स्टाइल का खतरनाक रोमांस" बताया, तो कुछ ने कहा कि यह केवल पब्लिसिटी स्टंट है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।