#🗞️26 मई के अपडेट 🔴 #📰 बिहार अपडेट #बिहार #nitish kumar #नीति आयोग
ये दो फोटो ही इतना बताने को बहुत है, की बिहार सरकार के तीन शीर्ष नेताओं को, बिहार के विकास की कितनी चिंता है।
नीति आयोग की बैठक थी, "विकसित राज्य फ़ॉर विकसित भारत @ 2047" का नारा है। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री,दो उपमुख्यमंत्री सब नदारद।
हां, अगले ही दिन एनडीए की राजनीतिक बैठक में तीनों पहुंच गए।
सही है, क्या जरूरत है विकसित बिहार की, बिहार थोड़ा भी अधिक तेजी से विकसित हो गया तो मजदूर कहाँ से भेजोगे पूरे भारत को विकसित करने। इसलिए मजदूर वर्ग क्या, सबको सड़ने दो। केंद्र को तो ऐसे ही जमूरे चाहिए बिहार की सत्ता में, जिनको जैसे मर्जी वैसे नचा लो। और हमने तो इसबार पूरे 30 भेजे हैं, दशकों से जमूरे ही भेज रहे हैं। 😑