राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस#
13 Posts • 1K views
Krishna/ Kali
824 views 3 months ago
#📨राष्ट्रीय डाक दिवस📮 #📮राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस ✉ #राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस# #💑 दोस्त में जान *"m"* #💓 मोहब्बत दिल से 🌹पत्र भी क्या चीज़ है, पर है क्या कहूँ था कहूँ तो ज्यादा उपयुक्त होगा, जिसका इंतजार कितनी बेसब्री से होता था,दरवाजे पर खड़े होकर डाकिये की राह देखना और डाकिया कको अपने घर पर नहीं रुकते देख मन कितना उदास हो जाता था। पत्र लिखते समय दिल के किसी कोने से आवाज़ आती थी और पत्र लिख जाता था, जिसमें प्यार, जज्बात, सुख दुःख, समाचार के साथ मोहल्ले पड़ोस की खबर आती थी। कितना इमोशनल होता था वो पल ज़ब पत्र को पढ़ा जाता था कोई यूँ कहता ज़रा फिर से पढ़ो क्या लिखा था घर का हर सदस्य अपने अपने तरीके से पढ़ता बार बार पढ़ते। किसी को इस सुखद आनंद का अनुभव रोज मिलता था यानी कि रोज़ खत का आना, किसी को दो दिन, सप्ताह और भी अधिक दिन कितनी बेसब्री से इंतजार किया जाता था। मुझे याद हैं वो लम्हें ज़ब किसी को खुश और किसी को उदास देखता था वो इसलिए कि मैं भी पोस्टमैन के पद पर काम कर चूका हूँ। कितना स्नेह मिलता था लोगों से उनके साथ खुशियाँ और दुःख बाँटने पर, एक घर के सदस्य की ही तरह। यहाँ वो सब तो लिखा नहीं जा सकता, इस पर तो एक किताब लिखी जा सकती है।। और..... मैं अपने कार्य से बहुत ही खुश रहता था, मुझे अपनी सर्विस के अंतिम दौर में संभागीय श्री मान प्रवर डाक अधीक्षक की ओर से सम्मानित भी किया गया था सब आप लोगों का प्यार ही तो था 🌹🙏🌹
20 likes
2 comments 11 shares