#🗞️24 जून के अपडेट 🔴 #वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #वाराणसी न्यूज़ #वाराणसी स्टेशन
देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन का सपना लेकर सफर पर निकले यात्रियों के लिए बुधवार का दिन किसी बुरे अनुभव से कम नहीं रहा. वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सी-7 कोच अचानक 'झरना' बन गया. कोच की छत से लगातार पानी टपकता रहा, वहीं एसी ने भी काम करना बंद कर दिया. गर्मी और गीली सीटों के बीच यात्रियों को दिल्ली तक का सफर किसी सजा की तरह काटना पड़ा.