🇸𝙖𝙣𝙙𝙚𝙚𝙥__🇩𝙬𝙞𝙫𝙚𝙙𝙞🗞️✍🏿
61K views • 3 days ago
#🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #📹 वायरल वीडियो #💑वेडिंग वीडियो #💑वेडिंग वीडियो #💑मेरे जीवनसाथी💍
वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में शादी करेंगे। वे होटल ताज आमेर में देशभर के साधु-संतों की मौजूदगी में हरियाणा की शिप्रा के साथ सात फेरे लेंगे। 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक फेरे होंगे। इंद्रेश उपाध्याय सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।
इससे पहले वृंदावन के रमणरेती में स्थित उनके घर पर हल्दी-संगीत और विवाह की रस्में निभाई गईं। बुधवार को दूल्हा बने इंद्रेश उपाध्याय की निकासी निकाली गई। इसके बाद वे बारात लेकर रवाना हुए, जो रात को जयपुर पहुंची। इंद्रेश उपाध्याय ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी। सिर पर पगड़ी और हाथों में चांदी की छड़ी ले रखी थी। घोड़ी पर उनके साथ उनकी भतीजी बैठी थी। बारात में हाथी-घोड़े शामिल रहे।
786 likes
4 comments • 461 shares