ALI SHER QADRI
538 views • 1 days ago
नानपारा में धनतेरस के शुभअवसर पर बाजारों में पसरा सन्नाटा :शनिवार के संयोग ने खरीदारों का उत्साह कम किया, व्यापारियों को रविवार से उम्मीद नानपारा - कस्बे में इस बार धनतेरस पर बाजारों में अपेक्षित रौनक नहीं दिखी शनिवार के संयोग के कारण खरीदारी का उत्साह कम रहा जिससे दुकाने सूनी नजर आई । आमतौर पर धनतेरस पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमडती है लेकिन इस बार स्थिति अलग थी कस्बा नानपारा में बाइक शोरूम से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और ज्वेलरी की दुकानों तक सभी जगह सन्नाटा पसरा रहा है नोमान इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक ने बताया कि सुबह से ही कुछ ग्राहक खरीदारी करने पहुंचे। अधिकतर लोग यह कहकर लौट गए कि शनिवार को नया सामान नहीं लेते रविवार को खरीदारी करेंगे बर्तन की दुकान के संचालक मॉडल मेटल स्टोर के अशरफुल हूदा हाशमी के अनुसार धनतेरस पर आम तौर पर बिक्री दोगुनी हो जाती है लेकिन इस बार यह 30% भी नहीं पहुंची उन्होंने भी शनिवार की खरीदारी न करने को लोगों की धारणा का इसका मुख्य कारण बताया । वही मोबाइल शोरूम के मालिक अरमान मलिक ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सामान काफी सस्ते मिल रहे हैं जिससे ग्राहक दुकानों पर कम आ रहे हैं और ऑनलाइन खरीदारी की प्राथमिकता दे रहे हैं बाजारों में भीड़ तो दिखी लेकिन दुकानों में केवल भाव ताव पूछते नजर आए। मिठाई और बर्तनो की दुकानों पर भी हल्की-फुल्की भीड़ थी पर खरीदारी का जोश गायब था । व्यापारियों को उम्मीद है कि रविवार को शुभ समय मे खरीदारी शुरू होने पर बाजारों में रौनक लौटेगी धनतेरस पर शनिवार के संयोग से लोगों की धार्मिक मान्यताओं के कारण खरीदारी पर असर डाला है अब सभी के लिए रविवार को धनतेरस छोटी दिवाली का उत्सव एक साथ देखने को मिल सकता है !
★रिपोर्ट अली शेर कादरी “ऑफिशियल कादरी न्यूज़ ” एडिटर इन चीफ 8317002517 ★
#Update #UPPolice #police #uppolicenews #sp #reel #foryou #viral #nanpara #bahraich #shorts #viralvideo #dronecamera #live_official_qadri_news_ #BahraichPolice #SPBahraich #Mishan #bikereels #official_qadri_news_ #loqnews_new #DM #SDM #Co #short #Diwali2025 #Diwali #dhanterasspecial #OFFICIAL QADRI NEWS #🔴Live Official_Qadri_News_ #GTS news channel #लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव" संवाददाता अली शेर कादरी नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश) #हिंदी दैनिक सिग्मा न्यूज़ (press)
17 likes
9 shares