💌शब्द से शायरी-मोहब्बत
46K Posts • 208M views
“तेरी याद की रात” देखो फिर रात आ गई तन्हाइयों में, तेरे बिना जीने की बात आ गई तन्हाइयों में। हम तो यूँ ही बैठे थे सितारों की पनाह में, चाँद को देखा तो तेरी याद आ गई तन्हाइयों में। तेरे जाने के बाद ये मौसम भी रूठ गया, अब तो खुशबू भी ग़म बनकर छा गई तन्हाइयों में। तेरी हँसी की गूंज अब भी कानों में बसती है, हर साँस में तेरी सूरत समा गई तन्हाइयों में। कभी तू भी याद करे, बस इतनी सी चाहत है, वरना ज़िंदगी तो यूँ ही ढल जाएगी तन्हाइयों में। "रॉय" तेरा नाम जब भी लिखने बैठा मैं, कलम काँप गई, आँख भर आई तन्हाइयों में। 🕊️🌹💐 ✍🏿 आवारा रॉय #💌शब्द से शायरी-मोहब्बत
ShareChat QR Code
Download ShareChat App
Get it on Google Play Download on the App Store
16 likes
1 comment 13 shares
💖"तुम ही तो मोहब्बत हो" देखूँ तो चाँद जैसे ख़्वाबों की बरकत हो तुम, सोचूँ तो महकते गुलाबों की राहत हो तुम। हर लफ़्ज़ में तेरा नाम ही उतर आता है, मेरी ग़ज़लों की रूह, मेरी इबादत हो तुम। समझूँ तो लहरों की गहराई लगते हो तुम, दिल के समंदर में उतरी मोहब्बत हो तुम। रातें भी तेरे नूर से जगमगाने लगीं, तन्हाइयों में मेरे दिल की हिकायत हो तुम। जब भी झुके आसमान, तेरा ज़िक्र आए, दुआओं में शामिल वही रहमत हो तुम। "दिल" लिखूँ तो तेरा ही नाम झलके उसमें, मेरी हर साँस की अब हक़ीक़त हो तुम। 🕊️🌹💐 ✍🏿 आवारा रॉय 🥺 #💌शब्द से शायरी-मोहब्बत
ShareChat QR Code
Download ShareChat App
Get it on Google Play Download on the App Store
12 likes
2 comments 15 shares