🛥️नाव पलटने से 20 लोगों की मौत 😨
41 Posts • 333K views
#🛥️नाव पलटने से 20 लोगों की मौत 😨 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #⛈मौसम अपडेट📰 इंटरनेशनल डेस्कः उत्तर-पश्चिमी कांगो में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग लापता हैं। स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय ईसाई धर्मगुरु द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार नाव बृहस्पतिवार को माई-न्दोम्बे झील पर पलट गई। इससे लोग राजधानी किंशासा जा रहे थे।
26 likes
15 shares