हादसा
246 Posts • 1M views
news india dt
610 views 25 days ago
हरदोई में थानेदार के सरकारी आवास में चोरी — शादी के जेवरात उड़ाए, चार पुलिसकर्मी निलंबित हरदोई जिले के #सवायजपुर थाना प्रभारी प्रिंस कुमार के सरकारी आवास में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने थानेदार के घर से करीब 35 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए, जो हाल ही में परिवार में हुई शादी में मिले थे। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जांच में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुटी है। -- बताया जा रहा है कि थानेदार के सरकारी आवास में इतनी बड़ी मात्रा में जेवर मिलने पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या जेवरात वास्तव में शादी के ही थे या कुछ और मामला छुपाया जा रहा है। स्रोत — स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स #Hardoi #Sawayajpur #Police #Chori #Suspension #UPPolice #हादसा
6 likes
8 shares