UTTAM NEWS
13K views • 11 days ago
जम्मू। नगरोटा विधानसभा उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सीट को बरकरार रखा। भाजपा की देवयानी राणा ने 42350 वोट हासिल किए जबकि प्रतिद्वंदी पूर्व शिक्षा मंत्री हर्षदेव सिंह ने 17703 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। मतगणनना की यह प्रक्रिया जम्मू के पालीटेक्निक कालेज बिक्रम चौक में चल रही थी।
पार्टी की युवा उम्मीदवार देवयानी राणा ने यहां से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मंत्री हर्षदेव सिंह को 24 हजार 647 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। #📢बिहार में NDA की सुनामी 🔴 #📢14 नवंबर के अपडेट 🗞️ #📢 ताजा खबर 📰 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट
88 likes
34 shares