Failed to fetch language order
🗞️30 अगस्त के अपडेट 🔴
527 Posts • 1M views
Hradeshpatelofficial ☑️
86K views 1 months ago
#🗞️30 अगस्त के अपडेट 🔴 🚨 Breaking News 🚨 महाकुंभ से वायरल हुई लड़की एक बार फिर सुर्खियों में है। अपनी सादगी और सरल स्वभाव से दिल जीतने वाली इस वायरल गर्ल ने इस बार केरल में मंच पर बोलते हुए सबका ध्यान खींचा। उसने कहा – “मुझे मलयालम नहीं आती, लेकिन मैं जल्दी सीख जाऊँगी। मैं कम पढ़ी-लिखी हूँ, इसलिए बोलने में रुक जाती हूँ, शब्द सोचने पड़ते हैं, उनके अर्थ नहीं मालूम होते।” उसकी सच्चाई और ईमानदारी से भरी बातें सुनकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से उसका हौसला बढ़ाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग उसकी तारीफों के पुल बाँध रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि यही मासूमियत और विनम्रता उसे दूसरों से अलग बनाती है। महाकुंभ के मंच से लाइमलाइट में आई यह लड़की अब देशभर में पहचान बना चुकी है। भले ही वह कम पढ़ी-लिखी हो, लेकिन उसकी ईमानदार अभिव्यक्ति और साफ दिल ने उसे लोगों का चहेता बना दिया है।
573 likes
6 comments 293 shares