🙏🪷🪔🌅छठ का चौथा दिन उदयागमी अर्घ्य का होता है जो जीवन में प्रकाश, सकारात्मकता और नई ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य को जल अर्पित करने से आत्मबल, मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ता है। ज्योतिषीय दृष्टि से भी सूर्य को अर्घ्य देने से व्यक्ति के भाग्य और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होती है।🙏🪷🌅🪔ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात।। ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।🙏🪔🌷🌅🌷🪔🙏-सत्येन्द्र।
#
#🌞छठ पूजा की शुभकामनाएं🫂🤗 #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स ##उषा अर्घ्य #🪔छठ पूजा Status⏳ #🌞जय छठी मैया🌺