🚩🪔ॐ सुर्या देवय नमः शुभ रविवार 🔔🙏🏼🌹
850 Posts • 757K views
UTTAM NEWS
17K views 6 days ago
मुस्लिम समुदाय के लोग हुमायूं कबीर द्वारा मुर्शिदाबाद में बनाई जा रही नई बाबरी मस्जिद के लिए देशभर से दान भेज रहे हैं। सोमवार को डोनेशन बॉक्स खोलने का दूसरा दिन था, जिसमें 30 लोग पैसे गिनने के काम में लगे रहे। रविवार को डोनेशन बॉक्स से 37 लाख 33 हजार रुपये निकले थे, वहीं सोमवार को 38 लाख 34 हजार 573 रुपये गिने गए। दो दिनों में कुल 75 लाख 67 हजार 573 रुपये कैश में जमा हो चुके हैं। इसके अलावा बैंक खाते के माध्यम से भी लोग दान कर रहे हैं, जिसमें सोमवार दोपहर तक 2 करोड़ 10 लाख रुपये से ज्यादा जमा हो चुके हैं। विधायक हुमायूं कबीर ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें लोग नोट गिनते दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिलान्यास कार्यक्रम में अब तक 11 पेटी चंदा इकट्ठा हुआ है, जिसे गिनने के लिए 30 लोग और मशीनें लगानी पड़ी हैं। #📢 ताजा खबर 📰 #📢 ताज़ा खबर 🗞️
311 likes
6 comments 104 shares