आगे ऐसा किसी और के साथ ना हो
बाबा साहब जी का सपना उस दिन पूरा होगा
जिससे मेरा समाज हंसता खेलता जीवन यापन करेगा
बाबा साहब जी ने अपने चार चार बच्चों की कुर्बानी दे दी थी
ताकि आगे और कोई बच्चा ना मरे
माता रमाबाई को बाबा साहब जी ने कहा था
हे रामू क्या तुम चाहती हो कि तेरे और आनंद की तरह
और बच्चे मरे अपने समाज के
बाबा साहेब बाबा साहब लंदन गोल कांफ्रेस में गए थे
उस दिन हमारे हक अधिकार मिलने थे
अंग्रेजों से
अपने बेटे की मौत पर भी बाबा साहब अपने समाज के खातिर
वहां गए थे अपने बेटे के अंतिम संस्कार भी नहीं किया था
और आज भी ज्यों की त्यों कहानी है
दिल रोता है बहुत ही दुखद
जितनी निंदा की जाए उतनी कम
बस यही कहूंगी आगे ऐसा और किसी के साथ ना हो
कोई इंदर टारगेट ना बने
उन दरिंदों का
भाजपा हो या कांग्रेस एक
ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
दलित विरोधी हैं
और संविधान विरोधी हैं
गरीब विरोधी है
मजदूर विरोधी हं
#इन्द्र मेघवाल की पुण्यतिथि शत शत नमन बच्चे 😭😭😭😭 #देवराज इन्द्र #भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए बदलाव बहुत जरूरी है मोदी हटाओ बीजेपी भगाओ #भीम आर्मी औरैया उत्तरप्रदेश #भीम आर्मी भारत एकता मिशन