kavita
1K Posts • 5M views
WRITERKMOHAN
6K views 4 months ago
भीगे लफ़्ज़ों के साये में, थमी धड़कनों की राहों में, नरम खामोशी चलती है तुम्हारे नाम की आहट लिए। बेसबब छू जाता है हवा का झोंका, जैसे तुम्हारी सांसों की किसी बीती गुज़र का किस्सा हो। सुनो, जब भी गिरे पलकों से कोई नींद भरी उलझन, तब मैं तुम्हारे ख्वाबों के आंगन में चुपचाप खिल जाऊं। तुम कभी काजल बन पलकों पे ठहर जाना, मैं इत्र बन तुम्हारे आभास में घुलता रहूं। नज़्में लिखी हैं तेरे गालों की लाली पर, गुज़री हर मुलाक़ात जैसे कोई राग बहार हो। सुनो, उम्र की हर शाम में थोड़ी सी सुबह बची रहे, तुम मेरे नाम की मुस्कान में हरदम सजती रहो !!🌼 -writerkmohan #writerkmohan #HindiPoetry #हिंदीकविता #LoveShayari #RomanticPoetry #Nazm #PoetryOfInstagram #IndianPoetry #FeelingsInWords #HeartfeltPoetry #Instapoetry #ShayariLovers #EmotionalLines #WordsFromHeart #UrduHindiPoetry #कलमकीताकत #KhamoshiKiZubaan #PoetryVibes #RomanticNazm #कविताज्ञान #kavita
47 likes
68 shares