📲संचार साथी ऐप पर सियासी घमासान 😮
77 Posts • 68K views
Javed khan
484 views 21 hours ago
📢 केंद्र सरकार ने संचार साथी ऐप का प्री-इंस्टॉल फ़ैसला वापस लिया केंद्र सरकार ने स्मार्टफ़ोन्स में संचार साथी ऐप को ज़रूरी तौर पर प्री-इंस्टॉल करने का अपना फ़ैसला वापस ले लिया है। संचार मंत्रालय ने बताया कि यह ऐप पूरी तरह सुरक्षित है और इसका मक़सद नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाना है। मंत्रालय के अनुसार अब तक 1.4 करोड़ लोग यह ऐप डाउनलोड कर चुके हैं और हर दिन करीब 2000 फ्रॉड मामलों की रिपोर्ट में मदद कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही 6 लाख से ज़्यादा नागरिकों ने डाउनलोड के लिए रजिस्टर किया है, जो ऐप पर बढ़ते भरोसे को दिखाता है। सरकार ने कहा कि ऐप की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब इसे मोबाइल कंपनियों के लिए प्री-इंस्टॉल करना अनिवार्य नहीं रहेगा। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में स्पष्ट किया कि इस ऐप से किसी भी तरह की जासूसी संभव नहीं है। #️⃣ हैशटैग्स: #SanchaarSaathi #CyberSecurity #ModiGovernment #DigitalIndia #TechNews #BreakingNews #IndiaUpdates #BollywoodPostsReady #📲संचार साथी ऐप पर सियासी घमासान 😮 #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
14 likes
13 shares