#📢7 अक्टूबर के अपडेट 📰 लिव-इन पार्टनर बना कातिल: अमित ने सोफिया उर्फ रुखसार को तीसरी मंजिल से फेंका, मौके पर मौत
पटना से खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। (22) की नर्सिंग छात्रा सोफिया उर्फ रुखसार की उसके ही लिव-इन पार्टनर अमित ने बेरहमी से हत्या कर दी। घटना पटना के एक रिहायशी इलाके की है, जहां दोनों एक साथ रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, किसी बात पर हुई बहस के बाद अमित ने सोफिया को तीसरी मंजिल से नीचे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस रिश्ते में क्यों पनपा ज़हर?
पड़ोसियों और पुलिस की शुरुआती जानकारी के अनुसार, सोफिया और अमित के बीच अकसर विवाद होते रहते थे। अक्सर उनके झगड़े की आवाज़ें आस-पास सुनाई देती थीं। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो कुछ ही पलों में खौफनाक मोड़ ले गई।
पुलिस का कहना है कि अमित पहले भी सोफिया के साथ मारपीट कर चुका था, लेकिन इस बार उसकी क्रूरता ने एक मासूम जान ले ली। फिलहाल अमित हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ जारी है।
इलाके में पसरा मातम, लोगों में गुस्सा
घटना के बाद मोहल्ले में मातम का माहौल है। लोग डरे हुए भी हैं और गुस्से में भी। एक पढ़ने-लिखने वाली लड़की के साथ इस तरह की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
स्थानीय लोगों और सोफिया के परिवार की मांग है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि ऐसे रिश्तों में पनपने वाली हिंसा को रोका जा सके।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
#📢3 अक्टूबर के अपडेट 📰 अब आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करवाना आपकी जेब पर ज़्यादा भार डालेगा। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए शुल्क बढ़ा दिए हैं, जो...पढ़ें पूरी खबर टेलीग्राम चैनल पर:
👉 StnewstvlkoOfficial
#📢3 अक्टूबर के अपडेट 📰 बिसरख: वो गांव जहाँ रावण की होती है पूजा, दशहरा नहीं मनाया जाता
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव की एक अनोखी परंपरा है — यहां दशहरे पर रावण दहन नहीं होता। कारण? यहां के लोग रावण को अपना पूर्वज मानते हैं और उसकी पूजा करते हैं।
मान्यता है कि रावण के पिता विश्रवा मुनि ने यहां एक शिव मंदिर की स्थापना की थी, जिसे आज बिसरख धाम के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में रावण की प्रतिमा भी स्थापित है और गांव के लोग उसे सम्मान के साथ पूजते हैं।...
#🗞️30 सितंबर के अपडेट 🔴 #📹 वायरल वीडियो #🔴 क्राइम अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट उत्तर प्रदेश, मेरठ ;दुनियावी दौलत की चाहत में रिश्तों का कत्ल: बेटे ने माँ, बाप और पत्नी की हत्या कर बीमा के करोड़ों हड़पे। पत्नी की संदिग्ध मौत से 80 लाख, माँ के एक्सीडेंट से 22 लाख, और पिता की मौत से 50 करोड़ की बीमा राशि मिलनी थी। यह सब हत्याएँ बीमा की रकम पाने के लिए की गईं, जिसमें विशाल सिंघल और उसका सहयोगी शामिल थे।
मुख्य आरोपी विशाल सिंघल के पिता पर बीमा घोटाले का शक! ;पूरी खबर टेलग्राम STNEWSTVLKO चैनल पर...
#🗞️28 सितंबर के अपडेट 🔴 दिल्ली के निजी मैनेजमेंट संस्थान में यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के एक निजी मैनेजमेंट संस्थान में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपों के सामने आने के बाद से आरोपी की तलाश जारी थी। पुलिस को आरोपी की आखिरी लोकेशन आगरा में मिली थी, जहां से उसे हिरासत में लिया गया।
#🗞️24 सितंबर के अपडेट 🔴 #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #📢 ताज़ा खबर 🗞️ GST रिफॉर्म में दूध सस्ता हुआ ?
#🗞️24 सितंबर के अपडेट 🔴 पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। हादसे के कारण और कारणों का पता लगाया जा रहा है।