500 साल का इंतजार आखिरकार एक ऐसे पल में बदल गया है, जिसे हर हिंदू अपने जीवन भर याद रखेगा। मंदिर की चोटी पर लहराता यह भगवा ध्वज सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज की आस्था, संघर्ष और गर्व का प्रतीक है। यह ध्वज बताता है कि जब धर्म, संस्कृति और परंपरा को बचाने का सवाल आता है, तो करोड़ों लोगों की भावना एक साथ खड़ी हो जाती है।
आज जो भगवा हवा में लहरा रहा है, वह उन सभी भावनाओं का प्रतिनिधि है जिन्हें पीढ़ियों ने जिया, सहा और आगे बढ़ाया। यह एक संदेश भी है कि सच्चाई और विश्वास देर से ही सही, लेकिन हमेशा जीतते हैं। मंदिर के शिखर पर लगा यह ध्वज हर हिंदू को यह एहसास कराता है कि उसकी पहचान अब गर्व के साथ आसमान छू रही है।
आज हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम जी के मंदिर पर ध्वजारोहण होने के साथ ही आज राम मंदिर का सपना पूरा हुआ ! हम उन सौभाग्यशाली लोगों मे से हे जिनको इस जीवन मे ये देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ! जय सियावर श्रीरामचन्द्रजी की 🚩🙏🏻🚩ऐतिहासिक तस्वीर, राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वज, PM मोदी द्वारा संपन्न हुआ ध्वजारोहण
#PMModi | #Ayodhya | #UttarPradesh | #ShriRamJanmabhoomi | #DhwajarohanUtsav | #AyodhyaDhwajarohan | #🛕राम मंदिर के शिखर पर लहराया धर्म ध्वज 🚩 #🛕अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण🚩 #🙏शुभ मंगलवार🌸 #🌸जय सिया राम #धर्मो रक्षित रक्षित : सत्य सनातन धर्म कि जय 🚩 जय श्रीराम 🙏