#झारखंड की खबरें
जिले में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कल दिनांक 28 नवंबर को चयनित प्रखंडो के निम्नलिखित पंचायतों व वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि आमजन आसानी से अपने पंचायत के शिविर में उपस्थित होकर सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके
#लोकल न्यूज
पहले बारिश से उजड़ा सब्जी का खेत अब काट कर रखी गई फसल भी उठा ले गये चोर पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली गांव में एक किसान की मेहनत पर मंगलवार देर रात किसी ने ऐसा वार किया कि उसका पूरा साल अंधेरे में डूब गया...........
#ताज़ा खबरें
रांची - सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि हमें दलालों का दरवाजा बंद करना होगा. इसमें सभी का सहयोग जरूरी है. कुछ दलाल आपलोगों की तरफ से तो कुछ दलाल पदाधिकारी पैदा कर देते हैं. हम सरकारी महकमा से दलालों को उखाड़ फेकेंगे. कुछ दिनों में कार्यव्यवस्था पर कड़ी नजर रहेगी. कोई बचेगा नहीं. जो गलत काम करेगा जेल की हवा खाएगा...............
#गुमला न्यूज़
गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के नौहट्टा गांव में गुरुवार दोपहर एक युवक ने अपने 70 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय सोनू मुंडा ने नशे की हालत में अपने पिता दुखना मुंडा को पेड़ की डाली से पीट-पीटकर मार डाला। गुरुवार दोपहर सोनू मुंडा नशे में घर पहुंचा और अपने पिता से पैसे मांगने लगा पिता दुखना मुंडा ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। यह कहासुनी जल्द ही विवाद में बदल गई गुस्से में आकर सोनू ने पास रखी पेड़ की मोटी डाली उठाई और अपने पिता पर हमला कर दिया। गंभीर चोटें लगने और अत्यधिक खून बहने के कारण दुखना मुंडा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया..........
#बड़ती ठंड
झारखंड में सर्दी का असर बढ़ गया है. सिमडेगा में न्यूनतम तापमान 5.7°C और गुमला में 6°C रिकॉर्ड किया गया. राज्य के दस जिलों में तापमान 10°C से नीचे है. मौसम विभाग के अनुसार 28 नवंबर से तापमान में 2-4°C की बढ़ोतरी हो सकती है. शीतलहर और ठंडी हवाओं से बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा के मरीज सतर्क रहें...........
#मधुपुर न्यूज़
मधुपुर के लिए गौरव का क्षण
दिनांक 26 नवंबर 2025 को मधुपुर के कालीपुरटाउन निवासी डॉ सुदिप्त मुखर्जी को कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी के कर-कमलों से पीएचडी की उपाधि प्रदान कि गयी। यह मधुपुर लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का क्षण रहा। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति, शिक्षकों, अपने माता, पत्नी तथा भाईयो का आभार व्यक्त किया हैं l वर्तमान में डॉ. सुदिप्त मुखर्जी दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं l
#धनबाद की खबरें📰
कल 28 नवंबर को कतरास अंचल में लगेगा सरकार का शिविर
कतरास नगर निगम कतरास अंचल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया है. 28 नवंबर को कतरास अंचल के वार्ड 1 से लेकर 6 तक मे लगेगा. तीन जगह शिविर लगेगा.वार्ड 1 व 4 का राजेंद्र क्लब कतरास बाजार, वार्ड 2 व 5 का वार्ड विकास केंद्र छाताबाद एवं वार्ड 3 व 6 का कतरास अंचल कार्यालय गुहीबांध में शिविर लगेगा




![झारखंड की खबरें - 0 00 n ~ 00~0 ా 0 6 _ హా బా ব బా ە T ೦ 33] 0 77 { 6 - n ాన n 3 < 0 5 {೦ [ H { - . 02 ్ాా e el ~ a 7 6 మన 0 న 4 n = a {ಘ ডসাত 0 0 e + { న 41 . n ా ా ~ 0 ~ | Ae 0 0ro 0 <l<a 7441 1 5=72=3# 7 మా -8==-- 0 00 n ~ 00~0 ా 0 6 _ హా బా ব బా ە T ೦ 33] 0 77 { 6 - n ాన n 3 < 0 5 {೦ [ H { - . 02 ్ాా e el ~ a 7 6 మన 0 న 4 n = a {ಘ ডসাত 0 0 e + { న 41 . n ా ా ~ 0 ~ | Ae 0 0ro 0 <l<a 7441 1 5=72=3# 7 మా -8==-- - ShareChat झारखंड की खबरें - 0 00 n ~ 00~0 ా 0 6 _ హా బా ব బా ە T ೦ 33] 0 77 { 6 - n ాన n 3 < 0 5 {೦ [ H { - . 02 ్ాా e el ~ a 7 6 మన 0 న 4 n = a {ಘ ডসাত 0 0 e + { న 41 . n ా ా ~ 0 ~ | Ae 0 0ro 0 <l<a 7441 1 5=72=3# 7 మా -8==-- 0 00 n ~ 00~0 ా 0 6 _ హా బా ব బా ە T ೦ 33] 0 77 { 6 - n ాన n 3 < 0 5 {೦ [ H { - . 02 ్ాా e el ~ a 7 6 మన 0 న 4 n = a {ಘ ডসাত 0 0 e + { న 41 . n ా ా ~ 0 ~ | Ae 0 0ro 0 <l<a 7441 1 5=72=3# 7 మా -8==-- - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_737984_34bc52cb_1764260722823_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=823_sc.jpg)








