समय की अपनी योजनाएँ होती हैं, और इंसान हमेशा ग़लत नहीं होता। कई बार हम जितनी भी कोशिश कर लें, जितना भी दिल से चाह लें, चीज़ें हमारे अनुसार नहीं हो पातीं। तब हम खुद को दोष देने लगते हैं, पर सच यह है कि ज़िंदगी हमेशा इंसान की मर्ज़ी से नहीं चलती—वो समय की लिखी हुई पटकथा पर चलती है। कभी-कभी ज़िंदगी हमें रोकती नहीं, बस मोड़ देती है—कहीं बेहतर, कहीं सुरक्षित, कहीं ज़रूरी दिशा में। इसलिए खुद को मत कोसो… किस्मत देर से मिलती है, पर गलत नहीं मिलती।💯
#🌙रात की शायरी✍