Top News.in
ShareChat
click to see wallet page
@finest_topnews_
finest_topnews_
Top News.in
@finest_topnews_
जानें दिन भर की टॉप खबर टॉप न्यूज़ के साथ।
#😢फेमस कॉमेडियन का 50 की उम्र में निधन जिम्मी न्यूट्रॉन स्टार जेफरी गार्सिया का अस्पताल में भर्ती होने के बाद 50 वर्ष की आयु में निधन हो गया। #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😢फेमस कॉमेडियन का 50 की उम्र में निधन - दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे chat TOP NEWS 0 IEFE  GARII |   जिम्मी न्यूट्रॉन स्टार जेफरी गार्सिया का अस्पताल में भर्ती होने के बाद ५० वर्ष की आयु में निधन हो गया। भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।l 11 दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे chat TOP NEWS 0 IEFE  GARII |   जिम्मी न्यूट्रॉन स्टार जेफरी गार्सिया का अस्पताल में भर्ती होने के बाद ५० वर्ष की आयु में निधन हो गया। भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।l 11 - ShareChat
#🚨गोवा अग्निकांड: हिरासत में लूथरा ब्रदर्स गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स (सौरभ और गौरव) फरार हैं. गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन्स’ नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स की अब खैर नहीं है. अधिकारियों ने उस पर शिकंजा कसने का पूरा प्लान बना रखा है. गोवा नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स घटना के तुरंत बाद मौके से भाग गए. टॉप सरकारी सूत्रों के मुताबिक, आरोपी लूथरा भाइयों को जांच के शुरुआती घंटों में गैप का फायदा मिला. इससे उन्हें एक अहम बढ़त मिल गई. भारतीय एजेंसियों के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी होने से पहले उन्हें ढूंढना या हिरासत में लेना मुश्किल हो गया. मगर अब उनकी खैर नहीं है. दरअसल, अधिकारियों का कहना है कि भारतीय जांचकर्ताओं के पास अब एक कानूनी रूप से ठोस, अदालत के लिए तैयार मामला है जो लापरवाही से हुई मौतों के लिए स्पष्ट दोषसिद्धि स्थापित करता है. हालांकि, वे यह भी स्वीकार करते हैं कि गुम हुए दस्तावेजों, प्रक्रियागत खामियों, या शुरू में अस्पष्ट आरोपों ने तेजी से इंटरनेशनल एक्शन शुरू करने की क्षमता को धीमा कर दिया. एजेंसियों ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए ट्रैवल रूट्स को ट्रैक करना शुरू कर दिया है, खासकर यह पता लगाने के लिए कि क्या वे थाईलैंड पहुंचने से पहले कई देशों से गुजरे थे.अगर ऐसा है तो भारत को हर देश के इमिग्रेशन और लॉ एनफोर्समेंट सिस्टम के साथ कोऑर्डिनेट करना होगा. टॉप सूत्र बताते हैं कि इस प्रोसेस में हर स्टेज पर डिप्लोमैटिक क्लीयरेंस शामिल है, जिससे स्वाभाविक रूप से देरी होती है. भारत डिपोर्ट करना कितना आसान? अभी जिस जरूरी चीज की जांच हो रही है, वह है थाईलैंड के अंदर आरोपियों का लीगल स्टेटस. बड़े अधिकारियों के मुताबिक, अगर लोग वीजा की समय-सीमा से ज़्यादा समय तक रुके, नकली डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया, या एंट्री के दौरान झूठ बोला, तो थाई अधिकारियों के पास उन्हें बिना किसी लंबी कानूनी प्रक्रिया में उलझे सीधे भारत डिपोर्ट करने का अधिकार है. उनका कहना है कि डिपोर्टेशन, फॉर्मल एक्सट्रैडिशन प्रोसेस से कहीं अधिक तेज है. इंडो-थाई एक्सट्रैडिशन ट्रीटी हालांकि, अगर आरोपी कानूनी तौर पर थाईलैंड में आए हैं, तो भारतीय एजेंसियों को इंडो-थाई एक्सट्रैडिशन ट्रीटी के तहत आगे बढ़ना होगा. इसमें फॉर्मल डोजियर फाइल करना, सबूत पेश करना, और थाई कोर्ट्स को रिक्वेस्ट को इवैल्यूएट करने देना शामिल है. ऐसे स्टेप्स जिन्हें मंज़ूरी मिलने में हफ़्ते या महीने भी लग सकते हैं. मुश्किल यह है कि आरोपी भारत में ज़ुल्म या गलत ट्रायल के डर का दावा करके कार्रवाई में देरी करने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे थाई कोर्ट्स में लंबी कानूनी अपीलें शुरू हो सकती हैं. रेड कॉर्नर नोटिस का कितना असर आरसीएन यानी रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने से भी तत्काल गिरफ्तारी की गारंटी नहीं मिलती. सूत्रों का कहना है कि थाईलैंड, कई अन्य देशों की तरह आरसीएन को बाध्यकारी गिरफ्तारी वारंट के बजाय सूचनात्मक चेतावनी के रूप में मानता है. गिरफ्तारी तभी हो सकती है जब घरेलू कानून इसकी अनुमति देता हो, जिससे प्रक्रिया और धीमी हो जाती है. कहां है पेच? थाई न्यायिक अधिकारी इस बात की भी बारीकी से जांच करेंगे कि क्या गोवा में लगी आग भारत द्वारा लगाए गए आपराधिक लापरवाही के आरोप के दायरे में आती है, या इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना माना जा सकता है. यह अंतर इस बात को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा कि क्या आरोपी को थाई कानून के तहत प्रत्यर्पित किया जा सकता है. शीर्ष सरकारी सूत्रों का कहना है कि इन बाधाओं के बावजूद भारतीय एजेंसियां आश्वस्त हैं और आरोपी को मुकदमे का सामना कराने के लिए निरंतर कानूनी और राजनयिक प्रयास करने के लिए तैयार हैं. #🔴 क्राइम अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🚨गोवा अग्निकांड: हिरासत में लूथरा ब्रदर्स - ^9 echat TOP NEWS गोवा के नाइट क्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन्स' में बीते दिनों आग लगी॰ आधी रात को आग लगने से २५ लोगों की मौतें हुईं. तब से क्लब का मालिक लूथरा ब्रदर्स फरार हैं. भारतीय एजेंसियां थाईलैंड में उनकी तलाश और प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं. अब तक इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ^9 echat TOP NEWS गोवा के नाइट क्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन्स' में बीते दिनों आग लगी॰ आधी रात को आग लगने से २५ लोगों की मौतें हुईं. तब से क्लब का मालिक लूथरा ब्रदर्स फरार हैं. भारतीय एजेंसियां थाईलैंड में उनकी तलाश और प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं. अब तक इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. - ShareChat
#🏫दिल्ली के स्कूलों को मिली बम की धमकी 💣 राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं, धमकी की सूचना पर पुलिस व दमकल की टीमें स्कूल में पहुंचीं। द इंडियन स्कूल ने सबसे पहले दी सूचना जोसिप ब्रोज टिटो मार्ग स्थित द इंडियन स्कूल को सुबह धमकी वाला मेल मिला। स्कूल ने तत्काल अभिभावकों को मैसेज भेजा और बच्चों को समय के अनुसार छोड़ने का प्लान बनाया। अभिभावक समय पर पहुंचे और बिना किसी हड़बड़ी के सभी बच्चे सुरक्षित घर लौट गए। अहलकोन इंटरनेशनल स्कूल ने 11:30 बजे छुट्टी की मायूर विहार के अहलकोन इंटरनेशनल स्कूल को भी यही धमकी मिली। स्कूल ने सभी बच्चों की छुट्टी सुबह 11:30 बजे कर दी। नोटिस में अभिभावकों से कहा गया कि वे वैन ड्राइवरों से समन्वय करें ताकि कोई बच्चा अकेला न रहे। लक्ष्मी नगर और सादिक नगर के स्कूल भी निशाने पर पुलिस के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर और दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर क्षेत्र के कई स्कूलों को भी ऐसी ही धमकियां मिलीं। फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमों ने सभी जगहों पर तलाशी शुरू कर दी है। पिछले हफ्ते दिल्ली यूनिवर्सिटी को भी मिली थी धमकी गौरतलब है कि पिछले बुधवार को ही देशबंधु कॉलेज और रामजस कॉलेज को भी बम की ईमेल धमकी मिली थी। वहां भी बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने पूरी जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🔴 क्राइम अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🏫दिल्ली के स्कूलों को मिली बम की धमकी 💣 - chat TOP NEWS ( दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी और दमकल की टीम जांच में जुटी ডুলিব ई-्मेल के जरिए मिली धमकी मिली chat TOP NEWS ( दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी और दमकल की टीम जांच में जुटी ডুলিব ई-्मेल के जरिए मिली धमकी मिली - ShareChat
#😨दर्दनाक हादसा: कार से टकराया विमान, वीडियो✈️ ब्रेवार्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के अनुसार, सोमवार शाम 6 बजे से ठीक पहले इंटरस्टेट 95 पर एक छोटा एयरक्राफ्ट क्रैश-लैंड हो गया। #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #📹 वायरल वीडियो
😨दर्दनाक हादसा: कार से टकराया विमान, वीडियो✈️ - ShareChat
00:21
#🏥गोवा अग्निकांड: अस्पताल में छिपा था अजय🔥 गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में 7 दिसंबर को हुए भीषण आग हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी. गोवा पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को पकड़ा है. इसी केस में आरोपी अजय गुप्ता को दिल्ली से पकड़ा गया है. अजय यहां लाजपत नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में स्पाइन की बीमारी बताकर भर्ती हो गया था. पुलिस उसे अस्पताल से लेकर सन लाइट कॉलोनी स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंची. इसके अलावा किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. पुलिस आरोपी अजय गुप्ता को टैक्सी से लेकर सन लाइट कॉलोनी क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंची थी. अजय ने मास्क लगा रखा था. हाथ में ड्रिप की बैंडेज लगी थी. बीते साल जारी किए गए GST सर्टिफिकेट से सामने आया है कि अजय गुप्ता क्लब में लूथरा बंधुओं के साथ पार्टनर था. अजय गुप्ता नार्थ दिल्ली के मशहूर बिल्डर अमित गुप्ता का भाई है, जिसकी 2 साल पहले गोगी गैंग ने बुराड़ी में हत्या कर दी थी. बिल्डर अमित गुप्ता की मौत के बाद खुलासा हुआ था कि अमित गुप्ता के पास कई नामी लोगों का पैसा था, जिन पैसों को मार्केट में लगाता था. अमित की हत्या के बाद उसका भाई अजय गुप्ता का पैसा मार्केट में लगाने लगा. लूथरा बंधुओं के क्लब्स में भी अमित और अजय गुप्ता ने बड़ी रकम लगा रखी थी. गोवा पुलिस अब अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लूथरा बंधुओं के साथ हुई उसकी ट्रांजेक्शंस के बारे में पता लगाएगी. हादसे के बाद देश छोड़कर भाग गए क्लब के मालिक गोवा क्लब में आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए. दोनों के पासपोर्ट रद्द कराने के लिए गोवा पुलिस ने रीजनल पासपोर्ट ऑफिस को पत्र भेजा. इसके अलावा क्लब के अन्य साझेदार गुरुग्राम के अजय गुप्ता और ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था. हादसे के दिन क्लब के मालिक लूथरा भाइयों ने दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश जाने की तैयारी कर ली थी और दोनों विदेश निकल गए थे. वहीं इस घटना के बाद अजय गुप्ता की तलाश गोवा पुलिस के लिए अहम हो गई थी. अजय गुप्ता दिल्ली के लाजपत नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में स्पाइन की बीमारी का हवाला देकर भर्ती हो गया था. गोवा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा है. पुलिस ने कहा कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अजय गुप्ता को क्राइम ब्रांच ऑफिस में लाया गया. अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लेकर जाने की तैयारी है. गोवा पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश कर सकती है. #🔴 क्राइम अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🏥गोवा अग्निकांड: अस्पताल में छिपा था अजय🔥 - Sharechat 4 TOP NEWS अजय गुप्ता लाजपत नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में स्पाइन की बीमारी का हवाला देकर भर्ती हो गया था. और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते गोवा पुलिस हुए उसे हिरासत में ले लिया. ने कहा कि अस्पताल पुलिस  से डिस्चार्ज होने के बाद अजय गुप्ता को क्राइम ब्रांच ऑफिस में लाया गया. Sharechat 4 TOP NEWS अजय गुप्ता लाजपत नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में स्पाइन की बीमारी का हवाला देकर भर्ती हो गया था. और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते गोवा पुलिस हुए उसे हिरासत में ले लिया. ने कहा कि अस्पताल पुलिस  से डिस्चार्ज होने के बाद अजय गुप्ता को क्राइम ब्रांच ऑफिस में लाया गया. - ShareChat
#🆕 ताजा अपडेट माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एशिया में अब तक का अपना सबसे बड़ा 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का वादा किया. सत्य नडेला ने घोषणा की है कि वह भारत में एआई के विकास के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और स्किल बिल्ड के लिए 17.5 बिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं, जो एशिया में उनकी कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #pm modi
🆕 ताजा अपडेट - Sharechat देनिक  TOP NEWS PM मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के CEO लिए में Al हब बनाने के करेंगे निवेश भारत Sharechat देनिक  TOP NEWS PM मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के CEO लिए में Al हब बनाने के करेंगे निवेश भारत - ShareChat
#😮स्मृति मंधाना के पोस्ट ने मचाई हलचल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. रविवार को उन्होंने आधिकारिक बयान जारी करते हुए पुष्टि की कि उनकी शादी कैंसिल कर दी गई है. इसके कुछ ही घंटों बाद, सोमवार को स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एक ब्रांडेड पोस्ट शेयर किया, जिसका कैप्शन था, “For me, calm isn't silence - it's control” जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस पोस्ट को आठ घंटे के भीतर ही 4 लाख से अधिक लाइक्स मिल गए. शादी टूटने के बाद पहली पब्लिक प्रतिक्रिया पिछले कई हफ्तों से संगीतकार पालाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही थीं. दोनों की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद समारोह टाल दिया गया. इसके बाद अफवाहें और तेज हो गईं. आखिरकार, रविवार को स्मृति ने पोस्ट कर कहा, “मुझे साफ करना है कि शादी कैंसिल हो चुकी है. मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं खत्म किया जाए.” उन्होंने लिखा कि वे हमेशा से एक निजी जीवन जीने वाली इंसान रही हैं, लेकिन लगातार बढ़ रही अफवाहों ने उन्हें मजबूर किया कि वे खुद सामने आएं. स्मृति ने समाज और फैंस से भी अपील की, “कृपया दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने की जगह दें.” पालाश मुच्छल ने भी इंस्टा पर लगाई स्टोरी स्मृति की पोस्ट के कुछ समय बाद पालाश मुच्छल ने भी अपनी तरफ से बयान जारी किया. उन्होंने लिखा कि बीते कुछ हफ्ते उनके लिए बेहद मुश्किल रहे हैं. उनके बयान का अहम हिस्सा था, “यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है. अफवाहों पर लोग जितनी आसानी से प्रतिक्रिया देते हैं, वह मेरे लिए बहुत मुश्किल है. ”उन्होंने यह भी कहा कि वे कानूनी कार्रवाई करेंगे उन लोगों के खिलाफ जो गलत और भ्रामक बातें फैला रहे हैं. दोनों ओर से अपील: “अफवाहों पर यकीन न करें” मामले को लेकर पालाश की बहन और गायिका पालक मुच्छल ने भी कहा कि दोनों परिवारों ने बहुत मुश्किल समय देखा है और वह चाहती हैं कि लोग सकारात्मकता फैलाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें. फिर क्रिकेट मोड में लौटीं स्मृति 24 वर्षीय स्मृति मंधाना अब वापस मैदान पर लौट रही हैं. वे श्रीलंका के खिलाफ 21 दिसंबर से शुरू होने वाली T20I सीरीज की तैयारी में जुट चुकी हैं. उन्होंने अपने बयान में साफ कहा था, “मेरा पूरा फोकस भारत के लिए खेलना और जीत दिलाना है. यही मेरी प्राथमिकता हमेशा रहेगी.” #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट
😮स्मृति मंधाना के पोस्ट ने मचाई हलचल - harechat देनिक  TOP NEWS स्मृति मंधाना की एक और इंस्टा पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा! रविवार को स्मृति ने पोस्ट कर कहा, "मुझे साफ करना है कि शादी कैंसिल हो चुकी है॰ मैं चाहती यह मामला यहीं खत्म किया जाए.' उन्होंने हूं कि लिखा कि वे हमेशा से एक निजी जीवन जीने वाली इंसान रही हैं, लेकिन लगातार बढ़ रही अफवाहों ने उन्हें मजबूर किया कि वे खुद सामने आएं harechat देनिक  TOP NEWS स्मृति मंधाना की एक और इंस्टा पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा! रविवार को स्मृति ने पोस्ट कर कहा, "मुझे साफ करना है कि शादी कैंसिल हो चुकी है॰ मैं चाहती यह मामला यहीं खत्म किया जाए.' उन्होंने हूं कि लिखा कि वे हमेशा से एक निजी जीवन जीने वाली इंसान रही हैं, लेकिन लगातार बढ़ रही अफवाहों ने उन्हें मजबूर किया कि वे खुद सामने आएं - ShareChat
#🆕 ताजा अपडेट नोएडा में इस बार चर्चा किसी नई गाड़ी, बड़े कारोबारी या बॉलीवुड स्टार की नहीं, बल्कि एक ऐसे नंबर की है जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया. गाड़ी का वीआईपी नंबर UP16FH 0001 जिसके लिए एक प्राइवेट कंपनी ने 27 लाख 50 हजार रुपये खर्च कर डाले. जी हां, आपने सही पढ़ा. केवल गाड़ी का नंबर... और कीमत सीधे 27.50 लाख. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢 ताज़ा खबर 🗞️
🆕 ताजा अपडेट - chqt ಓಡಿಪ್ 0 TOP NEWS 0 IND TR *T 'UP16FH 0001' नंबर २७ लाख में खरीदा chqt ಓಡಿಪ್ 0 TOP NEWS 0 IND TR *T 'UP16FH 0001' नंबर २७ लाख में खरीदा - ShareChat
#😮इंडिगो ने फिर कैंसिल की कई फ्लाइट्स✈️ पूरे 1 हफ्ते तक फ्लाइट रद्दीकरण के बाद इंडिगो की उड़ाने (Indigo Flights Crisis) धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं। इंडिगो एयरलाइंस के ज्यादातर विमान आसमान में उड़ान भर रहे हैं। हालांकि, इंडिगो ने लगातार आठवें दिन भी 100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद करने की घोषणा की है। इंडिगो की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, आज (9 दिसंबर) इंडिगो की 100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। इनमें चेन्नई, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम जैसे एयरपोर्ट्स के नाम शामिल है। वहीं, इंडिगो की लापरवाही के बाद सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। 7 दिन में 4500 से ज्यादा उड़ाने रद हुईं पिछले 7 दिनों में इंडिगो ने 4500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद की थीं। सरकार का कहना है कि अब वो इंडिगो की फ्लाइट्स में कटौती करके कुछ स्लॉट दूसरी एयरलाइंस को भी दिए जाएंगे। केरल के तिरुवनंतपुरम में भी आज इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद कर दी गई हैं। वहीं, तमिलनाडु में इंडिगो की 41 फ्लाइट्स कैंसिल हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी इंडिगो ने 58 आने और 63 उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को रद कर दिया है। #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😮इंडिगो ने फिर कैंसिल की कई फ्लाइट्स✈️ - ShareChat
#😢कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के पूर्व अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ का आज मुंबई में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मुंबई के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार सुभाष धुप्पड़ के पार्थिव शरीर को मंगलवार को रायपुर लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि धुप्पड़ करीब पांच दशकों तक सक्रिय राजनीति में रहे। भूपेश बघेल सरकार में उन्हें RDA का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😢कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन - दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे Sharechat देनिक  TOP NEWS कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के पूर्व अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ का आज मुंबई में निधन हो गया। वे ७५ वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।। 11 दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे Sharechat देनिक  TOP NEWS कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के पूर्व अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ का आज मुंबई में निधन हो गया। वे ७५ वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।। 11 - ShareChat