जहाँ रास्ते बंद दिखते हैं, वहाँ गणपति रास्ता बना देते हैं। जहाँ बुद्धि साथ छोड़ दे, वहाँ गणेश जी का आशीर्वाद मार्ग दिखा देता है।
विघ्न आते हैं, रुकावटें भी आती हैं-पर जिनके साथ विघ्नहर्ता हों, उनके सपने कभी अधूरे नहीं रहते।
मैं हर शुरुआत गणेश नाम से करती हूँ, क्योंकि मुझे भरोसा है कि अंत भी मंगल ही होगा।
ना डर, ना भ्रम-बस विश्वास और बप्पा का नाम। विघ्नहर्ता मोरया... मंगलमूर्ति मोरया !🐘🙏🏼✨❤️ #🌺गणपती #🌺गणपती बाप्पा मोरया✨