बेनीपट्टी वन विभाग के द्वारा किया जाता है निगरानी।सब इंस्पेक्टर काजल कुमारी की है निगरानी।... #मधुबनी_की_खबरें
मधुबनी के बेनीपट्टी में वन विभाग में काजल कुमारी तैनात है । हर एक पेड़ पौधे को सुरक्षित रखने के लिये बहाल किया गया है । मगर यह यह खुद ही सरकार की सारी सुविधाओं से कोसो दूर है । इसके लिये वन विभाग और सरकार पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है । जिसके कारण यह लोग अपने आप को भी असुरक्षित महसूस किया करती है । लेकिन सरकार की सारी कार्यों को करती आ रही है । नर्सरी से लेकर बेनीपट्टी के हर क्षेत्र में पेड़ पौधे पर अपनो पैनी निगाहें गराई हुई है ।