*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://whatsapp.com/channel/0029VaARDIOAojYzV7E44245
*⛅दिनांक - 07 अक्टूबर 2025*
*⛅दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - दक्षिणायण*
*⛅ऋतु - शरद* #🌟देखिए खास ज्योतिष उपाय #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #💮आज का पंचांग एवं मुहूर्त💫
*⛅मास - आश्विन*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - पूर्णिमा सुबह 09:16 तक, तत्पश्चात् प्रतिपदा प्रातः 05:53 अक्टूबर 08 तक, तत्पश्चात् द्वितीया*
*⛅नक्षत्र - रेवती रात्रि 01:28 अक्टूबर 08 तक तत्पश्चात् अश्विनी*
*⛅योग - ध्रुव सुबह 09:31 तक तत्पश्चात्, व्याघात प्रातः 05:35 अक्टूबर 08 तक, तत्पश्चात् हर्षण*
*⛅राहुकाल - दोपहर 03:11 से दोपहर 04:40 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 06:21*
*⛅सूर्यास्त - 06:08 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:43 से प्रातः 05:32 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 11:51 से दोपहर 12:38 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 11:50 से रात्रि 12:39 अक्टूबर 08 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅️व्रत पर्व विवरण - अश्विनी पूर्णिमा, महर्षि वाल्मीकिजी जयंती, मीरा बाई जयंती, सर्वार्थ सिद्धियोग, अमृत सिद्धियोग (रात्रि 01:28 अक्टूबर 08 से प्रातः 06:21 अक्टूबर 08 तक)*
*🌥️विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा या पेठा) न खाएं क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹नेत्रज्योति घटने व असमय चश्मा लगने के कारण*
*🔸बहुत ज्यादा व कम रोशनी में पढ़ने से, टी.वी., मोबाइल, लेपटॉप, कम्प्यूटर आदि के ज्यादा उपयोग से, रात्रि-जागरण, सुबह देर तक सोने से व दिन में सोने से, रात में स्नान करने से, धूल-धुएँ के आँखों में लगने से, नंगे सिर तेज धूप में बैठने या घूमने से, सूर्य को देखने से, नंगे पैर घूमने से, अंकुरित अनाज, दही, चाय-कॉफी, विरुद्ध आहार, फास्ट फूड आदि बाजारू चीजों तथा अधिक नमक, मसाले, खटाई वाले और तले हुए पदार्थों के सेवन से, रात को देरी से भोजन करने से तथा बिना प्यास के भी अधिक मात्रा में पानी पीने से आँखों की रोशनी कम होती है तथा असमय चश्मा लगाना पड़ता है ।*
*🔸आँखों को नुकसान पहुँचानेवाले उपरोक्त कारणों से बचें तथा नीचे दिये गये उपायों का अवलम्बन लें तो आपकी नेत्रज्योति सुरक्षित रहेगी और कम है तो बढ़ेगी ।*
*🔹नेत्रज्योति की सुरक्षा व वृद्धि के लिए🔹*
*🔸 सूर्योदय के समय हरी घास पर नंगे पैर चलें ।*
*🔸 हररोज प्रातः-सायं एक-एक मिनट तक पलकों को तेजी से खोलने तथा बंद करने का अभ्यास करें ।*
*🔸 नेत्रों की पलकों पर हाथ की उँगलियों को नाक से कान की दिशा में ले जाते हुए हलकी हलकी मालिश करें । पलकों से उँगलियाँ हटाते ही पलकें खोल दें और फिर पलकों पर उँगलियाँ लाते समय पलकों को बंद कर दें । यह प्रक्रिया आँखों की नस-नाड़ियों का तनाव दूर करने में सक्षम है ।*
*🔸पढ़ते समय रोशनी ठीक हो । आँखों और किताब के बीच कम-से-कम १२ इंच दूरी रखनी चाहिए ।*
*🔸 कम्प्यूटर, लेपटॉप आदि के उपयोग के दौरान हर २० मिनट में आँखों को विश्राम अवश्य दें । १-२ मिनट के लिए स्क्रीन से आँखें हटा दें । सम्भव हो तो आकाश की ओर या हरी घास, पेड़-पौधों आदि को निहारें ।*
*🔸 भोजन के बाद हथेलियों को रगड़कर कुछ सेकंड तक आँखों पर रखें ।*
*🔸 दिन में आधा गिलास पानी में आधा चम्मच (२ से ३ ग्राम) त्रिफला चूर्ण भिगोकर रखें । ४-५ घंटे बाद ३-४ परत किये हुए सूती कपड़े से छान लें । उस पानी को एक छोटे कप (Eye wash cup ) में लेकर आँख को उसमें १-२ मिनट तक मिचकायें, ऐसे ही दूसरी आँख से करें ।*
*🔸 आँवला-भृंगराज, नारियल, तिल आदि में से किसी तेल से सिर की मालिश करें । नाक में देशी गाय के घी की २-२ बूँद डालें ।*
*🔸रात को पैर के तलवों की घी से मालिश करना लाभदायी है । रात्रि को सोते समय शयनकक्ष में बिल्कुल अंधेरा हो ।*
*🔹आँखों के लिए लाभदायी आहार🔹*
*🔸गाय का दूध, घी, शुद्ध शहद, आँवला, मीठे अंगूर, केला, संतरा, पालक, गाजर, बथुआ, बादाम, जौ, मूँग, ककोड़ा, धनिया, सौंफ, पुनर्नवा, शतावरी, त्रिफला, गोमूत्र आदि ।*
*🔹नेत्रज्योति बढ़ाने व चश्मा छुड़ानेवाले औषधीय प्रयोग*
*🔸 नेत्रज्योतिवर्धक, दृष्टिप्रद त्रिफला रसायन का विधिवत् प्रयोग करें । १-१ बूँद संतकृपा नेत्रबिंदु आँखों में डालें । सर्दियों में सुबह खाली पेट आधा से १ चम्मच मामरा बादाम के मिश्रण का सेवन करें, बाद में २ घंटे तक कुछ न खायें ।*
*🔸 २-३ माह तक प्रातः खाली पेट गाय के दूध से बने आधा चम्मच ताजा मक्खन, आधा चम्मच पिसी हुई मिश्री व १ काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर चाटें । इसके बाद कच्चे नारियल की गिरी के २-३ टुकड़े खूब चबा-चबाकर खायें, ऊपर से थोड़ी सौंफ चबा के खा लें । बाद में दो घंटे तक कुछ न खायें । यह आँखों की रोशनी बढ़ाने के साथ ही शरीर को पुष्ट और सुडौल बनानेवाला एक अनुभूत उत्तम प्रयोग है ।*
*करवाचौथ: राशिनुसार कौन-सा रंग पहनें और क्या फल मिलेगा #🌑करवा चौथ Coming soon⏳
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि महिलाएं अपनी राशि के अनुसार साड़ी का रंग चुनती हैं, तो यह व्रत और भी अधिक फलदायी होता है आइए जानते हैं आपकी राशि के अनुसार कौन-सा रंग पहनना शुभ है और उससे क्या शुभ फल प्राप्त होगा।
https://www.radheradheje.com/karwa-chauth-rashifal-saree-color/ #👩❤️💋👨You+Me=Forever💘
#🪔शरद पूर्णिमा🌕 शरद पूर्णिमा के चमत्कारी उपाय | धन, स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य पाने के टोटके*
https://www.radheradheje.com/sharad-purnima-ke-upay/
शरद पूर्णिमा के चमत्कारी उपाय | धन, स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य पाने के टोटके #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स
https://www.radheradheje.com/sharad-purnima-ke-upay/
#🌺राधा कृष्ण💞 #🌸 जय श्री कृष्ण😇 #💕 राधे-कृष्ण कोट्स 🙏 #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #☝ मेरे विचार
#🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #💕 राधे-कृष्ण कोट्स 🙏 #🌺राधा कृष्ण💞 #🌸 जय श्री कृष्ण😇