२२ लाख व्ह्यू · १.२ लाख प्रतिक्रिया | 💠 बहन बेटियों की इज़्ज़त – समाज की असली पहचान बहन और बेटियाँ घर की मर्यादा और संस्कारों की पहचान होती हैं। जिस समाज में स्त्री का सम्मान होता है, वहाँ सदैव समृद्धि और शांति का वास रहता है। बहन-बेटियों की इज़्ज़त सिर्फ़ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की प्रतिष्ठा होती है। हर लड़की को सम्मान, सुरक्षा और समान अवसर मिलना उसका हक़ है, न कि कोई दया का उपहार। जब कोई बहन हँसती है, तो घर में रौशनी फैलती है; और जब उसकी आँखों में आँसू होते हैं, तो पूरी इंसानियत शर्मसार हो जाती है। आइए, संकल्प लें कि हम हर बहन-बेटी की इज़्ज़त और सुरक्षा का प्रहरी बनेंगे — क्योंकि जिस घर, गाँव या देश में बेटियाँ सुरक्षित हैं, वही सच में “भारत माँ” कहलाने योग्य है। Parineeti Bishnoi | Parineeti Bishnoi
💠 बहन बेटियों की इज़्ज़त – समाज की असली पहचान
बहन और बेटियाँ घर की मर्यादा और संस्कारों की पहचान होती हैं। जिस समाज में स्त्री का सम्मान होता है, वहाँ...