भारत एवं विश्व भर में प्रसिद्ध हांकी के खिलाड़ी एवं हांकी के जादूगर कहे जाने वाले पद्मभूषण से सम्मानित मेजर ध्यानचंद जी की 46वी पुण्यतिथि पर मैं उन्हे कोटिश: नमन तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।आप का जन्म 29 अगस्त 1905 ई को प्रयागराज में हुआ था।मेजर ध्यानचंद जी के पिता जी का नाम समेश्वर दत्त सिंह जी तथा माता जी का नाम श्रीमती शारदा सिंह जी था।आज मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में भारत में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं सभी भारत के प्रतिभावान खिलाड़ियों तथा समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।सर्वकालिक महानतम फील्ड हॉकी खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाने वाले ध्यानचंद जी द्वितीय विश्व युद्ध से पहले 1928 ई से 1936 ई तक ओलंपिक में अपना दबदबा बनाने वाली दिग्गज भारतीय टीमों के ताबीज थे।आप की विरासत आप के सेवानिवृत्त होने के बाद भी जारी रही क्योंकि भारत ने 1948 ई में हॉकी का स्वर्ण पदक जीता।ध्यानचंद जी के असाधारण गेंद-नियंत्रण और गोल करने की क्षमता के कारण उनकी प्रसिद्धि हॉकी से आगे भी फैली,और महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने उनके बारे में कहा था कि वे "क्रिकेट में रनों की तरह" गोल करते हैं।आप ने अपने करियर में 400 से अधिक गोल किया।हांकी भारत का राष्ट्रीय खेल भी है।2018 में इसी दिन प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी।आप की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने के अलावा,भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान - मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भी आप के नाम पर रखा गया है।आप 1921 से 1956 तक भारतीय सेना में रहे।मेजर ध्यानचंद जी का उपनाम The Magician है।आस्ट्रिया के वियना में आप की मूर्ति लगाई गई है।ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम नई दिल्ली में है।आप को 1956 ई में पद्मभूषण अवॉर्ड मिला था तथा मैं आज भारत सरकार से मांग करता हूं कि आप को जल्द भारत रत्न पुरस्कार से भी अलंकृत करें।3 दिसंबर 1979 ई को दिल्ली में आप का निधन हो गया था।शत् शत् नमन।🪙🏅⛹️♀️🏃♀️🏌️🏌️🏌️🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏 #👍 डर के आगे जीत👌 #🙌 Never Give Up #🌞 Good Morning🌞 #🥰मोटिवेशन वीडियो #💐मेजर ध्यानचंद पुण्यतिथि 💐🙏🏻
दिल को दहला देने वाली विश्व की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए सभी नागरिकों को मैं कोटिश: नमन तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।भारत के मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 2 दिसम्बर सन् 1984 को एक भयानक औद्योगिक दुर्घटना हुई। इसे भोपाल गैस कांड या भोपाल गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता है।भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड प्लांट में 2 दिसंबर 1984 को आधी रात में मिथाइल आइसोनेट (एमआईसी) के रिसाव के कारण तत्काल 2660 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा आसपास के इलाकों में दस हजार से ज्यादा लोग शारीरिक रूप से विकलांग हो गए। पांच लाख लोग एमआईसी के रिसाव से प्रभावित हुए।भोपाल गैस त्रासदी का मुख्य कारण यूनियन कार्बाइड के कीटनाशक संयंत्र से अत्यधिक जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) गैस का रिसाव था। इसके पीछे कई तकनीकी और प्रक्रिया संबंधी लापरवाही,जैसे कि रखरखाव में कमी और सुरक्षा नियमों का पालन न करना जिम्मेदार थे।भोपाल गैस कांड का मुख्य आरोपी वॉरेन एंडरसन था, जो उस समय यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन (UCC) का अध्यक्ष और सीईओ था। भारतीय अधिकारियों ने उसे हत्या का आरोपी बनाया था, लेकिन वह जमानत पर रिहा होने के बाद मुकदमे का सामना करने के लिए वापस नहीं आया और भारत से भाग गया।शत् शत् नमन😭😭😭🙏 #🙌 Never Give Up #❤️सैड व्हाट्सएप स्टेटस #✈Last travel memories😎 #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवानों को मैं 60 वे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देता हूं।
BSF एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है
इसकी स्थापना 1 दिसंबर, 1965 ई को भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद की गई थी।
केंद्र सरकार ने 1990 बैच के IPS ऑफिसर दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है।
यह गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह जी हैं,जो 31 मई 2019 से इस पद पर कार्यरत हैं।
BSF अधिनियम को वर्ष,1968 ई में संसद द्वारा पारित किया गया
BSF अधिनियम,1968 ई की धारा 139 (1) (i) केंद्र सरकार को उसमें निर्दिष्ट उद्देश्यों के लिए किसी भी केंद्रीय अधिनियम के संबंध में बल के सदस्यों को शक्तियां और कर्तव्य प्रदान करने का अधिकार देती है।BSF को अपने अधिकार क्षेत्र में निम्नलिखित शक्तियां प्राप्त हैं -
निम्नलिखित मामलों में तलाशी और ज़ब्ती का अधिकार -
नशीले पदार्थों की तस्करी
अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी
विदेशियों का अवैध प्रवेश
किसी अन्य केंद्रीय अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध
BSF को केवल "प्रारंभिक पूछताछ" का अधिकार प्राप्त है
संदिग्ध व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर स्थानीय पुलिस को सौंपना अनिवार्य है।
भारत माता की जय।
🙏🫡🫡🇮🇳🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳🇮🇳🫡🫡🙏 #👍 डर के आगे जीत👌 #🥰मोटिवेशन वीडियो #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #🌞 Good Morning🌞 #bsf
भारतीय सामाजिक क्रांति के जनक,महान विचारक,लेखक, दार्शनिक,महिलाओं,वंचित वर्गों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्षरत एवं अस्पृश्यता,ऊंच-नीच, वर्ण-व्यवस्था और पितृसत्तात्मक सामाजिक व्यवस्था का विरोध करने वाले तथा युगों के मिथ्या पाखंड-आडंबर पर तार्किक व वैज्ञानिक सोच से गहरी चोट देने वाले महान समाज सुधारक एवं सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 135 वी पुण्यतिथि पर मैं उन्हे कोटिश: नमन तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।आप ने जो बराबरी और आपसी भाईचारे का सपना देखा था उस सपने को हम सभी संविधान को मानने वाले भारतीय संविधान की मदद से आज साकार कर रहे हैं क्योंकि हमारे देश का संविधान हम लोगों को किसी भी तरह से आपसी भाईचारा बना के रखने में मदद करता है।हमारे संविधान ने देश के हर नागरिक को समान बताया है और समानता का अधिकार भी दिया है।महात्मा फुले ने समय रहते शिक्षा के महत्व को पहचाना. उन्होंने महसूस किया कि बहुजन समाज और उनके आसपास की महिलाएं शिक्षा की कमी के कारण गुलामी में हैं.उन्होंने महिलाओं में शिक्षा का अलख जगाने का फ़ैसला लिया. महात्मा फुले जी ने महिलाओं को शिक्षित करने का कार्य क्यों किया,इस बारे में उन्होंने जो कहा, उसका विवरण कुछ इस तरह है,वे कहते हैं, ''सबसे पहले महिला स्कूल ने मेरा ध्यान खींचा.मेरे ख़्याल से महिलाओं के लिए स्कूल पुरुषों से ज़्यादा अहम थे.इस विचार के मुताबिक महात्मा फुले ने अपने सहयोगियों के साथ 1848 ई में पुणे के भिडेवाड़ा में एक लड़कियों के स्कूल की शुरुआत की.इस आधार पर उन्होंने सुझाव दिया है कि ज्ञान की कमी के चलते बहुजन समाज को दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का जीवन भर सामना करना पड़ता है.उन्होंने निदान बताते हुए कहा है कि इस दुर्भाग्य की जड़ अज्ञानता है.महात्मा फुले की शिक्षा पहले एक मराठी स्कूल और फिर एक मिशनरी स्कूल में हुई.उनके पिता जी गोविंदराव जी का फूलों का व्यवसाय था.आप ने जो हम भारतीयों को भाईचारे और समानता का रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पर चल के हमारा भारत देश फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है तथा देश का हर नागरिक संपन्न हो सकता है।शत् शत् नमन🙏🙏🙏 #🌞 Good Morning🌞 #🥰मोटिवेशन वीडियो #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #👍 डर के आगे जीत👌 #ज्योतिबा फुले
हिंदी भाषा के सबसे लोकप्रिय कवि स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन जी की 118वी जयंती पर मैं उन्हे कोटिश: नमन तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।27 नवंबर 1907 ई को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में जन्में हरिवंश राय बच्चन जी का नाम हरिवंश श्रीवास्तव था।बच्चन जी ने सीधी,सरल भाषा में अपने साहित्यिक रचना की थी। 'मधुशाला', 'आत्म परिचय' 'दिन जल्दी जल्दी ढलता है' आप की प्रसिद्ध रचनाएं हैं।आप ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में हिंदी विशेषज्ञ के तौर पर भी काम किया था।आप को राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी नॉमिनेट किया गया था। हिन्दी कविता की साहित्य अकादमी पुरस्कार,सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार और एफ्रो एशियाई सम्मेलन के कमल पुरस्कार से भी आप को नवाजा गया था।इसके साथ ही आप को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में 'पद्मभूषण' सम्मान से नवाजा गया था।
हरिवंश राय बच्चन जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।🙏 शत् शत् नमन 🙏 #👍 डर के आगे जीत👌 #🥰मोटिवेशन वीडियो #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #🌞 Good Morning🌞 #हरिवंशराय बच्चन 📖✏
स्वतंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक को मैं 76 वे संविधान दिवस की हार्दिक बधाईयां देता हूं। भारत के प्रत्येक स्वतंत्र नागरिक आज,26 नवंबर,2025 को संविधान को अंगीकृत करने की 76 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं जो अपने आप में ऐतिहासिक है।26 नवंबर, 1949 के दिन,भारतीय संविधान सभा ने औपचारिक रूप से संविधान को अंगीकृत किया और 26 जनवरी,1950 को इसे लागू किया गया,जिससे भारत को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया गया।भारत का संविधान 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था।
संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष डॉ.सच्चिदानंद सिन्हा जी थे,स्थायी अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र प्रसाद जी थे जबकि प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी थे।संवैधानिक सलाहकार बी.एन.राव जी थे।
डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने कहा था कि हम लोग शुरू से लेकर अंत तक केवल भारतीय है। भारतीय नागरिकों को हमारे संविधान ने छ्ह मौलिक अधिकार दिए है जिनका हम भारतीयों को अनुसरण करना चाहिए जो इस प्रकार है:-
समानता का अधिकार : अनुच्छेद 14 से 18 तक।
स्वतंत्रता का अधिकार : अनुच्छेद 19 से 22 तक।
शोषण के विरुध अधिकार : अनुच्छेद 23 से 24 तक।
धार्मिक स्वतंत्रता क अधिकार : अनुच्छेद 25 से 28 तक।
सांस्कृतिक तथा शिक्षा सम्बंधित अधिकार : अनुच्छेद 29 से 30 तक।
संवैधानिक उपचारों का अधिकार : अनुच्छेद 32
डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी ने संवैधानिक उपचारों के अधिकार (अनुच्छेद 32) को "संविधान का हृदय और आत्मा" कहा था।
आइए हम सभी भारतीय आज संविधान की प्रस्तावना का शपथ ले तथा संविधान के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प ले।
जय हिन्द जय भारत जय संविधान 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏 (My YouTube channel name is Praveen Yadav Basic knowledge). #🌞 Good Morning🌞 #👍 डर के आगे जीत👌 #🥰मोटिवेशन वीडियो #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #संविधान
ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था,हम ही सो गए दास्ताँ कहते कहते। हिंदी सिनेमा के ही-मैन एवं वयोवृद्ध महान अभिनेता धर्मेंद्र जी का निधन हो गया है।ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस खबर से फिल्म जगत और उनके लाखों प्रशंसकों में शोक की लहर है।भारतीय फिल्मों के स्वर्णिम दौर के इस चमकते सितारे ने अपने लंबे करियर में ऐसी यादगार भूमिकाएं निभाईं, जिन्हें आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद करेंगी।
अपने लंबे करियर में धर्मेंद्र जी ने कई कालजयी फिल्मों में ऐसी भूमिकाएं निभाईं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा की दिशा और पहचान दोनों को प्रभावित किया।
‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके चुपके’, ‘आंखें’, ‘धरम वीर’, ‘यकीन’ के साथ-साथ उन्होंने सामाजिक और संवेदनशील फिल्मों में भी अद्वितीय अभिनय किया — जिनमें ‘बंधन’, ‘हकीकत’, ‘सत्यकाम’, ‘गुड्डी’ जैसी क्लासिक्स विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।इन फिल्मों में उनकी अभिनय क्षमता, संवाद-अभिव्यक्ति और भावनात्मक गहराई ने उन्हें अपने दौर का सबसे विश्वसनीय कलाकार स्थापित किया।
उनके जाने से भारतीय सिनेमा ने सिर्फ़ एक महान अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक ऐसी विनम्र, प्रेरणादायक और सदाबहार शख़्सियत खो दी है, जिसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
यह भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है।
ईश्वर आप की आत्मा को शांति प्रदान करें। 🙏😭😭शत् शत् नमन😭😭🙏
#🙌 Never Give Up #✈Last travel memories😎 #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #📚कविता-कहानी संग्रह #sad
"चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।"
"माँ का कोई दिन नहीं होता बल्कि 'माँ' से ही हर दिन होता है" ❤️
Mother is another heaven of earth.
🙏❤️❤️Love u my sweet Momji❤️❤️🙏
#🌞 Good Morning🌞 #🥰मोटिवेशन वीडियो #🙌 Never Give Up #👍 डर के आगे जीत👌 #mother
उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे तथा देश के रक्षामंत्री रहे 'पद्म विभूषण' से सम्मानित धरतीपुत्र स्व माननीय मुलायम सिंह यादव जी की 86 वी जन्मजयंती पर मैं उन्हें कोटिश: नमन तथा विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करता हूं।आप का जन्म 22 नवम्बर 1939 ई को इटावा जिले के सैफई गाँव में मूर्ति देवी जी व सुघर सिंह यादव जी के घर किसान परिवार में हुआ था।पहलवानी में अपने राजनीतिक गुरु चौधरी नत्थूसिंह जी को मैनपुरी में आयोजित एक कुश्ती-प्रतियोगिता में प्रभावित करने के पश्चात उन्होंने नत्थूसिंह जी के परम्परागत विधान सभा क्षेत्र जसवन्त नगर से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया।राजनीति में आने से पूर्व मुलायम सिंह यादव जी आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर (एम०ए०) और बी० टी० करने के उपरान्त इन्टर कालेज में प्रवक्ता नियुक्त हुए और सक्रिय राजनीति में रहते हुए नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। मुलायम सिंह यादव जी की राष्ट्रवाद,लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्तों में अटूट आस्था थी।आप ने राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण जी की विचारधारा को आगे बढ़ाया।आप को भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।आप ने मुख्यमंत्री रहते हुए लड़कियों को कन्या विद्याधन,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता,लैपटॉप दिया तथा किसानों के हित में अनेकों काम किया।आप ने मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तर प्रदेश में मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू किया जिससे पिछड़ो और दलितों को उत्तर प्रदेश में आरक्षण का लाभ मिलने लगा।आजादी के बाद से कई सालों तक अगर सीमा पर कोई जवान शहीद होता था,तो उनका शव घर पर नहीं पहुंचाया जाता था उस समय तक शहीद जवानों की टोपी उनके घर पहुंचाई जाती थी लेकिन जब मुलायम सिंह यादव जी रक्षा मंत्री बने,तब उन्होंने कानून बनाया कि अब से कोई भी सैनिक अगर शहीद होता है तो उसका शव सम्मान के साथ उसके घर तक पहुंचाया जाए जो परंपरा आज भी जारी है इन्हीं सब कामों के लिए आप को धरतीपुत्र कहा जाता है।शत् शत् नमन।भारत माता की जय।एक भारत एकजुट भारत।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🤝🕉️☪️🪯✝️🙏
#👍 डर के आगे जीत👌 #🥰मोटिवेशन वीडियो #🙌 Never Give Up #🌞 Good Morning🌞 #✈Last travel memories😎
समाजवादी पार्टी को जनपद मऊ में अपने अथक परिश्रम से सींचने वाले,विभिन्न आंदोलनों में अपनी सक्रिय भागीदारी देने वाले घोसी विधानसभा के माननीय विधायक श्री सुधाकर सिंह जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं स्तब्ध करने वाला है।
ईश्वर,माननीय विधायक जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस आघात को सहन करने का साहस प्रदान करें।
1996 ई में पहली बार विधायक बनने वाले सुधाकर सिंह जी खांटी समाजवादी पार्टी नेता रहे.सुधाकर सिंह जी ने 2023 में दारा सिंह चौहान जी को चुनाव हराया था।
ॐ शांति…!
विनम्र श्रद्धांजलि 😭दुखद😭😭🙏🏻
#✈Last travel memories😎 #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #sad #🚀SC बूस्ट के साथ Views को सुपरचार्ज करें #❤️जीवन की सीख



