#🛕राम मंदिर के शिखर पर लहराया धर्म ध्वज 🚩 #📢25 नवंबर के अपडेट 🗞️ *अयोध्या* : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की.
*सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन भी मौजूद.*
#📢24 नवंबर के अपडेट 🗞️ गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे
पिहानी (हरदोई)। क्षेत्रीय कार्यालय
विशेष संवाददाता - नवनीत कुमार 'राम जी'
कोतवाली पिहानी क्षेत्र के रैगाई से जरौना मार्गपर महिला से आभूषण लूटकर दो बाइक सवार चार बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्राधिकार हरियावा अजीत सिंह मौके पर पहुंचकर घटना के हर बिंदु की जांच कर रहे हैं।ग्राम रैंगाई निवासी पूजा पुत्री शिशुपाल गुप्ता अपनी भाभी अनुराधा पत्नी राहुल गुप्ता के साथ पैदल गांव से जेबी गंज मौसी के लड़के की गोद भराई में जा रही थी , ग्राम जरौना व रैंगाई के मध्य दो बाइक सवार चार लोगों ने दोनों को रोक लिया और पूजा के पहने जेवर 5 अंगूठी , झाले व हार लूट लिया। बदमाशों ने महिला के इस कदर झाले नोचे की उसके कान भी घायल हो गए। सूचना पर पिहानी पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है।पुलिस ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने के साथ ही आसपास के लोगों से जानकारी ली रही है।सरेशाम घटी इस घटन से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
#📢24 नवंबर के अपडेट 🗞️ #😢पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर धर्मेंद्र🙏 *हिन्दी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता धर्मेन्द्र का 89 वर्ष में निधन*
_______________________
*फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है*. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और ‘हीमैन’ के नाम से पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है. वो कुछ दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे लेकिन रिकवर होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. सोमवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर आई जिसके बाद एक एंबुलेंस को घर के अंदर जाते देखा गया. इसके बाद से सनी विला के आस-पास हलचल तेज हो गई थी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताते हुए पोस्ट लिखा है. X पर पोस्ट लिखकर उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का जाना एक सदी की समाप्ति है. पीएम ने धर्मेंद्र के काम की तारीफ की है.
अभिनेत्री आशा पारेख ने कहा, धर्मेंद्र जी से आखिरी बार एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी. वे काम के प्रति जुनूनी थे. उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा है. वे अच्छे इंसान थे और सेट पर वे शांत रहते थे. उनको शर्म बहुत आती थी. आंखें नीचे करके बैठे थे. वे सेट पर अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातें करते थे. ये बात बिल्कुल सही है कि वे स्टारडम कभी शो नहीं करते थे. वे को-स्टाफ का भी बहुत ख्याल रखते थे. आउटडोर पर शूटिंग में काफी भीड़ होती थी, तब वे हर किसी का ख्याल रखते थे.
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय सितारों में से एक रहे. 7 दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, जिनमें ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. उनके डायलॉग्स आज भी खूब दोहराए जाते हैं, जिसमें शोले का ‘बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना’ सबसे ज्यादा हिट रहा है.
धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव थे. उन्हें कुछ वक्त पहले फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों… में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था. वो अब अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ में भी नजर आने वाले हैं. ये एक्टर की आखिरी फिल्म है, जो इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी. अफसोस इस बात का है कि फिल्म रिलीज से पहले ही धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे.









