💞मोहब्बत सी हो गई है
खुद से जनाब,
जब से उसने कहा की
तुम बहुत अच्छे लगते हो💞
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #🌙 गुड नाईट
#pyar
#सिर्फ़_तुम❣️
“मेरा धैर्य भी तुम
मेरी उत्सुकता भी तुम
मेरा श्रृंगार भी तुम
मेरा सौंदर्य भी तुम
मेरे हर एहसास में तुम
मुझसे जुड़ी हर बात में तुम
मेरे जीने की हर वजह भी तुम
गर तुम नहीं तो कुछ बाक़ी नहीं
मेरी हर श्वास हर धड़कन में सिर्फ़ तुम”
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #🌙 गुड नाईट #प्रेम
आज शरद पूर्णिमा पर हम ने चांद से कहा
तुम तो साथ रहते हो अपनी चांदनी संग
कुछ ऐसा करना चंदा अगले शरद
पूर्णिमा को तुम्हे देखू अपने साजन संग
जैसे तुम शीतलता देते हो चंदा अपनी चांदनी संग,
वैसे ही मै सदैव खुश रहूं अपने पिया संग
कभी ना दूर हो सकूं अपने साजन से
इस शरद पूर्णिमा को इतना आशीर्वाद देना
चंदा अपनी चांदनी संग
मेरे मन में हर पल मेरे पिया समाए
जैस तुम आसमान में चांदी संग शीतलता वर्षाते
वैसे मेरा प्रेम अटूट हो
इतना वर देना इस पूर्णिमा पर
जय श्री राधे कृष्णा ,🙏
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #🙏🏻आध्यात्मिकता😇
सुनो...
*अपने ख्यालों में जब भी*
*तुम मेरा नाम लेते हो...!!*
*मेरे रूह-ए-दरख्तों में तेरे इश्क़ की,*
*खूशबू महकती है...!!*💘
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #💝 शायराना इश्क़
#काश❣️
तुम्हारा साथ हो,
मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ हो,
काश एक ऐसी मुलाकात हो!
लहरों जैसा शोर नहीं,
नदी की धारा जैसी शांत हो,
जहां अधरों से नहीं, आंखों से बात हो,
काश एक ऐसी मुलाकात हो!
जिसमें शहरों सा भागम-भाग नहीं,
गांव सा ठहराव हो,
पेड़ों की छांव हो,
और बादलों का साथ हो,
काश एक ऐसी मुलाकात हो!
जहां बिजलियों की चकाचौंध नहीं,
चांद की शीतल प्रकाश हो,
जिंदगी की झंझावात से,
कुछ पल का निजात हो,
काश एक ऐसी मुलाकात हो...!!
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🌞 Good Morning🌞 #🌷शुभ रविवार #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं
जो पीछे देखूँ जिंदगी को
तो तेरी रहमतों की बात काफी है
देखूँ जो सफऱ आगे का
तो रास्ते में बस तेरा साथ काफी है...
है विश्वास मन में कि
जो हुआ है अब तक अच्छा हुआ है
आगे जो होगा अच्छा ही होगा
मन में रहती ये उम्मीद भी काफी है...
जो 'जी' में आया किया
अबतक रखा कर्म पर विश्वास काफी है
जो करना है अभी आगे
उसमें भी नहीं करनी वादा खिलाफ़ी है...
कभी जो डोल जाऊं तो
बीच राह में भटकने मत देना मुझे
के अभी बहुत दूर मंजिल है
और पार करना अभी सफऱ भी काफी है...
तेरी रहमतों, आशिशों का रहे मेरे सर पर हाथ
बस काफी है
अभी तो जाना है दुनियां को
के अभी देने अस्तित्व के इम्तेहान काफी है...
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🌷शुभ रविवार #🌞 Good Morning🌞 #जय श्रीकृष्ण #राधे राधे
"
*🔅 अनमोल वचन 🔅*
*सभी ख़्वाहिशें पूरी हों ये ज़रूरी नहीं,
लेकिन कुछ उम्मीदें ज़िंदगी जीने की
वजह होती हैं..!*
*ज़रूरी नहीं कि हमेशा कुछ टूटने का
इल्ज़ाम पत्थर पर ही लगे,
कभी कभी अल्फ़ाज़ भी पत्थरों से
कम नहीं होते..!!*
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस
दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का द्योतक है। भगवान राम ने रावण को एक बुराई को समाप्त करके जिस ढंग से बुराई के प्रतीक रावण पर विजयश्री हासिल की थी उसी को हम लोग प्रतिवर्ष दशहरा के रूप में मनाते हैं। आज ही के दिन माता जी ने महिषासुर का भी वध किया था। हमारे देश में धूमधाम के साथ विजयदशमी, दशहरा मनाया जाता है। और रावण के प्रतीक को हम सब दहन करते हैं।
भगवान राम ने दुनिया को संदेश दिया कि अंधेरा कितना भी घना हो लेकिन अच्छाई की सुबह जरूर आती है। ये दिन अच्छे संकल्पों के साथ नए दिन की शुरुआत लेकर आता है।
तो दोस्तो मन से विकारों को मिटाकर आप सभी को पॉजिटिविटी और खुशियों की शुभकामनाएं ।
🌺🙏 जय श्रीराम 🙏🌺
भीतर के रावण को
जो आग खुद लगाएंगे,
सही मायने में वो ही दशहरा मनाएंगे।
अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
और अज्ञान पर ज्ञान की विजय।
काल कोई भी हो हर काल की यही रीत होगी,
हमेशा अच्छाई की बुराई पर जीत होगी।
दोस्तो आप सभी को मेरी और मेरे परिवार की ओर से दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं ।। #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #जय श्री राम #राम #दशहरा #🔱महिषासुर मर्दिनी🔱