अब नहीं चाहिए
वो भारी भीड़ की
भीतर उगती अकेलापन !
मैं चाहता हूँ —
रातों में
खिड़की से आती
चाँदनी की नर्म उँगलियाँ ,
जो धीरे-धीरे सहलाए ।
चाहिए—
सुबह की गुनगुनाती चाय
जिसकी भाप में
उलझे कल की सारी बेचैनियाँ
धीरे-धीरे घुल जाएँ।
और दो पंक्तियाँ —
जो मन के अंदर
साँसों सी चलें
जिन्हें पढ़कर
मैं खुद से
थोड़ा कम अजनबी हो जाऊँ।
#writerkmohan #LonelinessToPeace #SoulfulPoetry #NightVibes #MorningTeaMagic
#WordsThatHeal #EmotionalConnection
#FeelThePoetry #HeartfeltWords #PeacefulThoughts #DeepFeelings
#InnerPeaceJourney #PoetryOfLife #HealingVibes
#MindfulMoments #LoveForWords #WritersOfInstagram #PoetryLovers
#WordPower #ThoughtsOfHeart #CalmInChaos #FindingMyself #FromLonelinessToLove
#ReadFeelHeal #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
भीगे
लफ़्ज़ों के
साये में,
थमी
धड़कनों की
राहों में,
नरम
खामोशी
चलती है
तुम्हारे
नाम की
आहट लिए।
बेसबब
छू जाता है
हवा का
झोंका,
जैसे
तुम्हारी
सांसों की
किसी
बीती
गुज़र का
किस्सा हो।
सुनो,
जब भी
गिरे
पलकों से
कोई
नींद भरी
उलझन,
तब
मैं
तुम्हारे
ख्वाबों के
आंगन में
चुपचाप
खिल जाऊं।
तुम
कभी
काजल बन
पलकों पे
ठहर जाना,
मैं
इत्र बन
तुम्हारे
आभास में
घुलता रहूं।
नज़्में
लिखी हैं
तेरे
गालों की
लाली पर,
गुज़री
हर
मुलाक़ात
जैसे
कोई
राग
बहार हो।
सुनो,
उम्र की
हर
शाम में
थोड़ी
सी
सुबह
बची रहे,
तुम
मेरे
नाम की
मुस्कान में
हरदम
सजती रहो !!🌼
-writerkmohan
#writerkmohan #HindiPoetry #हिंदीकविता #LoveShayari #RomanticPoetry #Nazm #PoetryOfInstagram #IndianPoetry #FeelingsInWords #HeartfeltPoetry #Instapoetry #ShayariLovers #EmotionalLines #WordsFromHeart #UrduHindiPoetry #कलमकीताकत #KhamoshiKiZubaan #PoetryVibes #RomanticNazm #कविताज्ञान #kavita
#📲मेरा पहला पोस्ट😍 धीमे सुरों में सरकती है
तेरी याद की स्याही
हर रोज़
कुछ नया लिखती है
मुझमें ही
मुझसे छुप कर ।
#writerkmohan #PoetryCommunity #WritersOfInstagram #LovePoetry #DeepThoughts #SpilledInk #WordPorn #InstaPoetry #RomanticVibes
#MidnightThoughts #MoonLovers
#HeartfeltWords