बाबा संत गाडगे जी ने हमें अपने जीवन सही मार्ग दिखाया और उनके राह पर चलने का आवाहन किया बाबा साहेब कहते हैं कि हम दिलतो को मंदिर से कम ओर शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि आप सभी शिक्षित हो ओर अपने परिवार को भी शिक्षित बना सको और बाबा साहेब कहते की हम अपने लक्ष्य से भटके नहीं जो जीवन का उपरांत हैं बो हमारा सर्वोपरि होता जैसे कि कोई व्यक्ति अपने लक्ष्य से काम कर रहा है।ओर उसका सपना जिले का अधिकारी बनना है तो वो बन जाता है। ओर सिर्फ कुछ लोगों की मदद कर पाता है।लेकिन बाबा संत गाडगे जी कहते की मंदिरों पर कम ध्यान दो ओर सत्ता की चाबी पर ज्यादा ध्यान दो जिससे आप जिस दिन सत्ता पा लोगे उस दिन तुम हजारों लोगों की मदद कर पाओगे और अपने समाज की भी पूरी तरह मदद कर पाओगे।।इसलिए साथियों आप कोई काम करो पर आपका अपना कोई भी भाई चिनाव में खड़ा है तो उसके साथ खड़े हो जाओ धन से बल ओर बुद्धी से की मेरा समाज का भाई चिनाव जीत जाय आपकी ताकत बन जाय।।
जय भीम जय संत गाडगे नमो बुद्धय
जन राष्ट्रवादी संगठन जिंदाबाद ।। #🇮🇳 स्वच्छ सुन्दर भारत 😇