#🥛विश्व दुग्ध दिवस🍼
देश व प्रदेश में दुग्ध उत्पादन से जुड़े सभी पशुपालकों, किसानों, दुग्ध सहकारी समितियों एवं स्वयं सहायता समूहों को हार्दिक शुभकामनाएं।
दुग्ध उत्पादन न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, बल्कि पोषण, आजीविका और महिला सशक्तिकरण से भी इसका गहरा संबंध है। दैश को यह स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, जिससे ग्रामीण स्तर पर दुग्ध उत्पादन को नई गति और दिशा मिल रही है।
#विश्व दुग्ध दिवस (world milk day) #★ विश्व दुग्ध दिवस #📢1 जून, 🌍विश्व दुग्ध दिवस🥛 #विश्व दुग्ध दिवस🐄🐂🐃

