#upi
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ऑटोपे सिस्टम में नई सुविधा शुरू की है, जिससे यूज़र्स को अपने सभी ऑटोमेटेड UPI पेमेंट्स का केंद्रीकृत व्यू मिलेगा। अब कोई भी यूज़र चाहे तो Google Pay, PhonePe, Paytm या किसी अन्य UPI ऐप पर अपने सभी सक्रिय मैनडेट्स एक ही जगह देख सकता है। इससे यूज़र को हर महीने अपने ऑटो पेमेंट्स पर पूरा नियंत्रण मिलेगा और पेमेंट डिडक्शन के बारे में पूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, NPCI ने ये भी सुविधा दी है कि यूज़र अपने मैनडेट्स को एक ऐप से दूसरे ऐप में पोर्ट कर सकेंगे, जिससे पेमेंट मैनेजमेंट और भी आसान हो जाएगा
