ShareChat
click to see wallet page
#❤️ वर्ल्ड हार्ट डे 🌏 आज 29 सितंबर 2025 *विश्व हृदय दिवस* सो प्रदेश के सबसे बड़े हृदय संस्थान(लारी,मेडिकल कॉलेज लखनऊ)में भी इसका बहुत उत्साह से आयोजन हुआ,ये सजावटी गुब्बारे उसके गवाह हैं साथ ही 4 घंटे से ज्यादा समय से अनिश्चितता में बैठे मरीज और उनके तीमारदार भी इस आयोजन के समय को मात्र समय की बर्बादी और *आयोजन कम असहयोग आंदोलन सरीखा* अनुभव कर रहे हैं कई ऐसे मरीज हैं जिनको bedside जाकर जांच होनी थी मगर तीमारदार उनको कैसे भी करके स्ट्रेचर और व्हील चेयर पर लाकर बैठे हैं उनकी नियमित दवाइयों का समय बीत रहा है, आयोजन अपने चरम पर है मरीज ऊपर वाले के करम पर असहाय, कोई जवाबदेह नहीं, कोई देखनेवाला नहीं, बीमार क्या हुए बेचारों को भयंकर उपेक्षा के साथ आधेआधे दिन से ज्यादा इंतजार करने को ही अपना भाग्य मानना पड़ रहा है #yogi #स्वास्थ्य #सरकार
❤️ वर्ल्ड हार्ट डे 🌏 - WORLD HEART DAY WORLD HEART DAY - ShareChat

More like this