सुनो ना
बेहद गहरा
रंग चढ़ा है
तेरे इश्क का
रूह पर हमारी
जानते हो
जिधर जाती हैं
निगाहें हमारी
सिर्फ तुम ही
नजर आते हो
हम आंखों पर
खींच कर
अक्सर तेरे
प्यार के साए
तुम्हारी ख्वाबों में
खो जाते हैं
तुम रहो हमेशा
खयालों में हमारे
यही दुआ अक्सर
कान्हा से किया करते हैं..
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #सिर्फ तुम #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट

