ShareChat
click to see wallet page
#न्यूज़ #news #उत्तरप्रदेश
न्यूज़ - संक्षिप्त समाचार लखनऊ में अपहरण की आशंकाः मैजापुर  के २७ वर्षीय युवक लवलेश पांडे लापता, परिजनों में हड़कंप गोण्डा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मैजापुर  निवासी २७ वर्षीय लवलेश पाण्डे के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से परिवार में कोहराम मचा है। लवलेश अपने बड़े भाई अखिलेश পাউ   ৯   সাথ sf नगर सी-ब्लॉक में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। जानकारी के अनुसार, वह बीते दिन दोपहर करीब 2 बजे सब्जी लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। शाम करीब ५ बजे अखिलेश पांडे के मोबाइल पर लवलेश के ही फोन से एक संदिग्ध संदेश आया, जिसमें लिखा था कि आपका भाई हमारे कब्जे में है, उसे चाहते हो तो ५० लाख रुपये तैयार रखें। रुपये जहाँ लोकेशन भेजी सुरक्षित जाएगी, वहीं पहुँचाना। " इस संदेश के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों का आरोप है कि इतने गंभीर मामले के बावजूद पुलिस ने घटना को मात्र गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया है, जबकि संदेश सा़फ तौर पर अपहरण की ओर इशारा करता है। मामले  ने पुलिस 7 की गंभीरता को देखते हुए विधायक बावन सिंह कमिश्नर लखनऊ व संबंधित सीओ से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जांच तेजी से की जा रही है। तकनीकी सर्विलांस के आधार पर लवलेश के मोबाइल की अंतिम लोकेशन हाथरस- अलीगढ़ सीमा क्षेत्र में मिली है, जिसके आधार पर टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। उधर, परिवार के लोग बेहद परेशान हैं और अपने बेटे की सुरक्षित #TER লিব  लगा रहे हैं। परिजनों ने उत्तर वापसी के लगातार अधिकारियों प्रदेश सरकार और लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि मामले को के रूप में लेते हुए लवलेश पांडे की शीघ्र व सकुशल अपहरण बरामदगी सुनिश्चित की जाए। संक्षिप्त समाचार लखनऊ में अपहरण की आशंकाः मैजापुर  के २७ वर्षीय युवक लवलेश पांडे लापता, परिजनों में हड़कंप गोण्डा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मैजापुर  निवासी २७ वर्षीय लवलेश पाण्डे के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से परिवार में कोहराम मचा है। लवलेश अपने बड़े भाई अखिलेश পাউ   ৯   সাথ sf नगर सी-ब्लॉक में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। जानकारी के अनुसार, वह बीते दिन दोपहर करीब 2 बजे सब्जी लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। शाम करीब ५ बजे अखिलेश पांडे के मोबाइल पर लवलेश के ही फोन से एक संदिग्ध संदेश आया, जिसमें लिखा था कि आपका भाई हमारे कब्जे में है, उसे चाहते हो तो ५० लाख रुपये तैयार रखें। रुपये जहाँ लोकेशन भेजी सुरक्षित जाएगी, वहीं पहुँचाना। " इस संदेश के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों का आरोप है कि इतने गंभीर मामले के बावजूद पुलिस ने घटना को मात्र गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया है, जबकि संदेश सा़फ तौर पर अपहरण की ओर इशारा करता है। मामले  ने पुलिस 7 की गंभीरता को देखते हुए विधायक बावन सिंह कमिश्नर लखनऊ व संबंधित सीओ से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जांच तेजी से की जा रही है। तकनीकी सर्विलांस के आधार पर लवलेश के मोबाइल की अंतिम लोकेशन हाथरस- अलीगढ़ सीमा क्षेत्र में मिली है, जिसके आधार पर टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। उधर, परिवार के लोग बेहद परेशान हैं और अपने बेटे की सुरक्षित #TER লিব  लगा रहे हैं। परिजनों ने उत्तर वापसी के लगातार अधिकारियों प्रदेश सरकार और लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि मामले को के रूप में लेते हुए लवलेश पांडे की शीघ्र व सकुशल अपहरण बरामदगी सुनिश्चित की जाए। - ShareChat

More like this