ShareChat
click to see wallet page
BREAKING 🚨 : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए शांति योजना तैयार की है और उसे लागू करने की घोषणा भी कर दी गई है। ट्रंप और नेतन्याहू ने कहा कि वे गाजा में युद्ध खत्म करने की योजना पर सहमत हो गए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमास उनकी शर्तें मानेगा या नहीं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति लाने के लिए 20 सूत्री प्लान तैयार किया है। 1.गाजा एक कट्टरपंथ मुक्त, आतंक मुक्त क्षेत्र होगा। वह अपने पड़ोसियों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करेगा। 2.गाजा के लोगों के लाभ के लिए गाजा का पुनर्विकास किया जाएगा, जिन्होंने बहुत ज्यादा कष्ट सहे हैं। 3.अगर दोनों पक्ष इस प्रस्ताव पर सहमत हो जाते हैं, तो युद्ध तुरंत खत्म हो जाएगा। इजरायली बल सहमति प्राप्त रेखा तक पीछे हटेंगे ताकि बंधकों की रिहाई की तैयारी हो सके। इस दौरान, हवाई और तोपखाने की बमबारी सहित सभी सैन्य अभियान स्थगित रहेंगे। 4.इजरायल द्वारा इस समझौते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के 72 घंटों के भीतर सभी बंधक- जीवित और मृत-लौटा दिए जाएंगे। 5.सभी बंधकों की रिहाई के बाद इजरायल 250 आजीवन कारावास वाले कैदियों के साथ-साथ 7 अक्टूबर 2023 के बाद हिरासत में लिए गए 1700 गाजावासियों को रिहा करेगा। इनमें उस समय हिरासत में ली गई सभी महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे। हर एक इजरायली बंधक के अवशेषों की रिहाई पर इजरायल 15 मृत गाजावासियों के अवशेष लौटाएगा। 6.जिन हमास सदस्यों ने शांति से साथ रहने और अपने हथियार छोड़ने का वादा किया है, उन्हें माफ कर दिया जाएगा। जो हमास सदस्य गाजा छोड़ना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित रास्ता दिया जाएगा ताकि वे अपने पसंदीदा देश तक सुरक्षित पहुं‍च सकें। 7.अगर यह समझौता मान लिया जाता है, तो गाजा पट्टी में तुरंत मदद भेजी जाएगी। कम से कम उतनी ही मदद भेजी जाएगी जितनी 19 जनवरी 2025 के समझौते में तय हुई थी। इस मदद में पानी, बिजली और सीवेज जैसी ज़रूरी सुविधाओं की मरम्मत, अस्पतालों और बेकरियों को फिर से चालू करना, मलबा हटाने और सड़कों को साफ करने के लिए जरूरी मशीनें और सामान देना जैसी चीजें शामिल होना है। 8.गाजा पट्टी में मदद संयुक्त राष्ट्र, रेड क्रिसेंट और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के जरिये की जाएगी, जो किसी भी पक्ष से जुड़ी नहीं होंगी। इसमें किसी भी पक्ष का कोई दखल नहीं होगा। राफा क्रॉसिंग (सीमा) को दोनों तरफ से खोला जाएगा और इसके लिए वही नियम लागू होंगे जो 19 जनवरी 2025 के समझौते में तय हुए थे। 9.युद्ध के बाद गाजा के रोजमर्रा के शासन के लिए एक अस्थायी शांति बोर्ड का गठन किया जाएगा। हमास और अन्य गुट गाजा के शासन में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष या किसी भी रूप में कोई भूमिका नहीं निभाएंगे। 10.गाजा के फिर से बसाने और विकास के लिए ट्रंप की आर्थिक योजना ऐसे विशेषज्ञों की एक टीम की मदद से बनाई जाएगी, जिन्होंने पहले भी मध्य पूर्व में आधुनिक और सफल शहरों के निर्माण में काम किया है। कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं पहले ही अच्छे निवेश और विकास से जुड़े विचार पेश कर चुकी हैं। इन योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सुरक्षा और प्रशासन से जुड़ी नई व्यवस्थाएं तैयार की जाएंगी, ताकि गाजा के लोगों के लिए रोजगार, नए अवसर और एक बेहतर भविष्य की उम्मीद बनाई जा सके। 11.एक विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले देशों के साथ वरीयता प्राप्त टैरिफ और पहुंच दरों पर बातचीत की जाएगी। 12.गाजा में किसी को भी वहाँ से जाने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। जो लोग जाना चाहते हैं, वे जा भी सकते हैं और बाद में लौट भी सकते हैं। हम लोगों को गाजा में ही रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, ताकि वे मिलकर एक बेहतर गाजा बना सकें। 13.गाजा के शासन में हमास प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष या किसी भी रूप में कोई भूमिका नहीं निभाएंगे। सुरंगों और हथियारों को नष्ट कर दिया जाएगा और फिर से नहीं बनाया जाएगा। 14..क्षेत्र के साझेदार देश यह तय करने की जिम्मेदारी लेंगे कि हमास और उसके साथ जुड़े गुट अपने वादों का पालन करें। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि नया गाजा अपने पड़ोसियों या वहाँ रहने वाले लोगों के लिए किसी तरह का खतरा न बने। 15..अमेरिका अरब और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर एक आईएसएफ विकसित करेगा। इसे गाजा में तत्काल तैनात किया जाएगा। आईएसएफ गाजा में फिलिस्तीनी पुलिस बलों को ट्रेनिंग और मदद देगा। 16..इजरायल गाजा पर न तो कब्जा करेगा और न ही उसका विलय करेगा। जैसे-जैसे ISF नियंत्रण और स्थिरता स्थापित करेगा, IDF (इजरायल डिफेंस फोर्स) चरणबद्ध तरीके से पीछे हटेगा। 17..अगर हमास इस प्रस्ताव को मानने में देरी करता है या इसे ठुकरा देता है, तो ऊपर बताए गए काम उन क्षेत्रों में लागू किए जाएंगे जिन्हें IDF से ISF को सौंपा जाएगा। 18..एक अंतरधार्मिक संवाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि फिलिस्तीनियों और इज़रायलियों के बीच सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के मूल्यों पर आधारित मानसिकता और कथानक बदले जा सकें। 19..जैसे-जैसे गाजा का फिर से विकास आगे बढ़ेगा और जब पीए सुधार कार्यक्रम ईमानदारी से लागू किया जाएगा, तो फिलिस्तीनी राज्य के दर्जे के लिए एक विश्वसनीय मार्ग के लिए स्थितियां तैयार हो जाएंगी। 20..अमेरिका इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बातचीत शुरू करेगा, ताकि दोनों एक-दूसरे के साथ शांति और तरक्की से जीने पर सहमत हो सकें। #isreal #America
isreal - GAZA PEACE PLAN GAZA PEACE PLAN - ShareChat

More like this