जब मन में शोर कम हो जाता है, तो हमारी एक शुभ सोच भी दूर बैठे दिलों तक पहुँच जाती है। यही मौन की ताकत है... बिना बोले भी सुकून देना, बिना प्रयास किए भी किसी का दिल हल्का कर देना।
मौन को सिर्फ़ चुप्पी मत समझो। यह वो अवस्था है जहाँ विचार साफ होते हैं और भावनाएँ पवित्र। वहाँ से निकला हर संकल्प आशीर्वाद की तरह असर करता है।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #राधे राधे #जय श्रीकृष्ण #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम

